लोकसभा निर्वाचन 2024 : प्रशिक्षण में अनुपस्थित 15 अधिकारी, कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

लोकसभा निर्वाचन 2024 : प्रशिक्षण में अनुपस्थित 15 अधिकारी, कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश पर निर्वाचन दायित्व से जुड़े पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1, मतदान अधिकारी क्रमांक-2 और मतदान अधिकारी क्रमांक-3 का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 15 अप्रैल को सेंट मेरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित किया गया था।

 

 

उक्त प्रशिक्षण में बिना किसी सूचना या जानकारी के अनुपस्थित 15 अधिकारी, कर्मचारियों को कलेक्टर सुश्री गांधी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

 

 

इनमें पीठासीन अधिकारी व्याख्याता ईएलबी हाईस्कूल गिरौद डोमन सिंह कंवर, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला नगरी चमन लाल साहू, प्राथमिक शाला जैतपुरी महेश राम, प्राथमिक शाला गातापारा सुजीत कुमार देवांगन, प्राथमिक शाला फरसियां भूपेंद्र नारायण, प्राथमिक शाला मसान डबरा गोविन्द दास साहू शामिल हैं।

 

 

इसी तरह मतदान अधिकारी 2 शिक्षक ईएलबी माध्यमिक शाला करेली बड़ी विश्वनाथ कश्यप, सहायक शिक्षक टी संवर्ग प्राथमिक शाला जोगीबिरदो पेमेश्वर कुमार साहू, माध्यमिक शाला भैंसमुड़ी भावना लौतरे तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 3 सहायक शिक्षक ई.एल.बी. प्राथमिक शाला पेन्डरा चित्रसेन देवांगन, प्राथमिक शाला नगरी टिकेश्वर साहू, प्राथमिक शाला बोदाछापर अरूण कुमार केंवट, प्राथमिक शाला दोनर ईश्वर लाल जांगड़े, माध्यमिक शाला मंदरौद भीमराव मेश्राम और पशुपालन विभाग के सहायक ग्रेड 2 भागवत राम बनसोर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Nbcindia24

You may have missed