लोकसभा निर्वाचन 2024 : जिला पुलिस बल के पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ आत्मसमर्पित नक्सलियों ने भी डाक मतपत्र के माध्यम से किया मतदान, अब तक 3 सौ 22 पुलिस कर्मचारियों द्वारा किया जा चुका है मताधिकार का प्रयोग
दंतेवाड़ा / जिला पुलिस बल, जहां निर्वाचन संबंधी कार्यों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद हैं वहीं वे एक मतदाता के रूप में भी लोकतंत्र को मजबूत बना रहे हैं। लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर प्रथम चरण में होने वाले चुनावों में तैनात कर्मचारियों के मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। और डाक मतपत्र के जरिए मतदान किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि दंतेवाड़ा पुलिस से कुल 380 पुलिस कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपना मतदान दिए जाने हेतु आवेदन किया है। और इनकी ड्यूटी आगामी 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा क्षेत्र क्र. 10 के लिये होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान केन्द्रों की आउटर कॉर्डन सुरक्षा और मार्ग सुरक्षा व्यवस्था में लगायी जायेगी ड्यूटी के दौरान ये अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित न हो इसके तहत आज पुलिस लाइन कारली में सुरक्षा बलों द्वारा निर्मित पोस्टल बैलेट सुविधा केंद्र में डाक मतपत्र के माध्यम से अपना वोट दिया गया।
अब तक की स्थिति में 322 पुलिस बलों द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया जा चुका है। इसके अलावा सुरक्षा बलों के साथ-साथ आत्मसर्मिर्पत नक्सलियों ने भी डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया। इस मौके पर पुलिस (निर्वाचन) नोडल अधिकारी आर.के. बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व पुलिस सहायक नोडल अधिकारी (निर्वाचन) कृष्ण कुमार चन्द्राकर, उप पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे।
More Stories
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी