रेलवे ट्रेक दोहरीकरण कार्य, 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक समय रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक सभी वाहन बाईपास मार्ग से करेगें परिवहन

रेलवे ट्रेक दोहरीकरण कार्य, 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक समय रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक सभी वाहन बाईपास मार्ग से करेगें परिवहन

 

 

शैलेश सेंगर  दंतेवाड़ा / कार्यालय कलेक्टर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ईस्ट कॉस्ट रेलवे कार्यालय मुख्य अभियंता (कनेक्शन) जगदलपुर द्वारा दंतेवाड़ा आंवराभाटा रेलवे लेवल क्रासिंग क्रमांक केके-103, एनएच-163 (ए) पर रेलवे ट्रेक दोहरीकरण कार्य 11 अप्रैल  से 13 अप्रैल तक (तीन दिवस), समय रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक किया जावेगा।

 

इस संबंध में 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक (तीन दिवस), समय रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक सभी वाहन बाईपास मार्ग से परिवहन करेगें। इसके लिए किरन्दुल, बचेली एवं सुकमा से गीदम की तरफ से आने वाली वाहन जेलबाड़ी चौक मार्ग से चितालंका बाईपास चौक मार्ग होते हुये गीदम की ओर प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गीदम की ओर से आने वाली वाहन चितालंका बाईपास मार्ग से जेलबाड़ी चौंक मार्ग होते हुये बचेली, कुआकोण्डा एव कटेकल्याण की ओर प्रस्थान करेगी।

 

इसके अलावा ईस्ट कॉस्ट रेलवे कार्यालय, मुख्य अभियंता (कनेक्शन) जगदलपुर को निर्देषित किया गया है कि कार्य स्थल पर संकेतक बोर्ड, रेडियम युक्त रिबन तथा कार्य स्थल पर बेरीकेटिंग लगाया जावें। इसके साथ ही परिवर्तित मार्ग के प्रारंभ में चिंतालंका बाईपास एवं जेलबाड़ी बाईपास के पास बेरीकेटिंग लगाने के साथ ही दो कर्मचारियों की ड्यूटी अनिवार्य रूप लगाने के लिए भी कहा गया है।

Nbcindia24

You may have missed