बिजली से है परेशान यहां के ग्रामीण,आए दिन बिजली की आंख मिचौली के कारण हो गया जीना हरा
कमलेश बाघमारे आरंग/ जिले के नव निर्मित नगर पंचायत समोदा में आए दिनों बिजली का खेल जैसे आंख मिचौली का खेल जारी है ।आए दिन यह के ग्रामीण बिजली के समस्या से परेशान है।बिजली की कटौती से ग्रामीण किसान खेत में पानी नही होने की वजह से खेत सूखे पड़े हुए है।
गौरतलब है की यहा के युवा ग्रामीण विक्की टांडे ने बताया की बिजली की समस्या हमेशा बनी रहे है बिजली की आंख मिचौली से काफी परेशान है कर्ज लिए है पर इस समस्या से परेशानी बढ़ गई है वही पिंटू राय और बिट्टू सोनी के साथ ओम प्रकाश ने बताया की धान का फसल खराब हो रहा है पानी की समस्या की वजह से पूरा फसल खराब हो रहा है इस पर बिजली विभाग को ये समस्या देखना होगा कि यहां के ग्रामीणों की समस्या से कब तक निजात दिला सके।
More Stories
CG: तहसीलदार के दफ्तर में जहर पीने का मामला, महिला की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
CG: फिल्मी अंदाज में चलती बुलेट पर रोमांस, वीडियो वायरल होती ही रोमी तक पहुंचा पुलिस।
CG: तीजा पर्व पर माताओं एवं बहनों को रेल्वे की सौगात, मायके जाने दो फास्ट मेमू ट्रेन की दी सुविधा, जाने कब कहां से गुजरेगी ट्रेन|