बीजापुर बिग ब्रेकिंग :माओवादियों के केंद्रीय कमेटी ने की प्रेस विज्ञप्ति जारी,1 जनवरी से अब तक 50 माओवादियों की मौत कबूली
एनबीसी इंडिया 24 न्यूज रायपुर /रितेश यादव/माओवादियों के केंद्रीय कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की । 1 जनवरी से अब तक 50 माओवादियों की मौत कबूली । केंद्र सरकार पर लगाए जनता के विरुद्ध युद्ध और शोषण के आरोप । जनता के लिए लिखते हुए आरएसएस और भाजपा को बताया संविधान के लिए खतरा ।
13-14 अप्रैल को संगठन के आंदोलनों के प्रचार के साथ 15 अप्रैल को बंद रखने का किया आह्वाहन ।
केंद्रीय कमेटी के मध्य रीज़नल ब्यूरो ने जारी किया प्रेस नोट।
प्रेस नोट में तेलंगाना, आंध्रप्रदेश छत्तीसगढ़, ओडिसा और महाराष्ट्र बन्द का किया आह्वाहन ।
Nbcindia24
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा