राजनीति के कई रंग_ कांग्रेसी पदाधिकारियों ने भाजपा पदाधिकारियों को क्यों दिए गुलाब फूल…?

Nbcindia24/ बालोद / केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 के वैक्सीन निर्माता कंपनियों द्वारा वैक्सीन की अलग-अलग दर निर्धारण के विरोध मे जिले के कांग्रेस पदाधिकारी भाजपा नेताओं के घर जाकर उन्हें गुलाब फूल भेंट किया। भाजपा नेताओं से निवेदन किया कि वे केंद्र सरकार को बताएं कि कोरोना राष्ट्रीय आपदा है वैश्विक महामारी घोषित है । जिस दर पर केंद्र सरकार वैक्सीन की खरीदी करती है उसी दर पर राज्य सरकारों को भी उपलब्ध कराएं। इस आपदा में अवसर न तलासें ।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष को फूल देते


बालोद में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर के नेतृत्व में विकास चोपड़ा, शंभू साहू ,अनिल यादव ने जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार के निवास जाकर गुलाब फूल भेंट किया। गुंडरदेही में संसदीय सचिव एवं विधायक कुंवर सिंह निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी देशलहरा, चंद्रहास देवांगन, भोजराज साहू, रवि राय, अनुभव शर्मा, यूगांत चंद्राकर ने भाजपा के उपाध्यक्ष नरेश यदु, भाजपा महामंत्री प्रमोद जैन, भाजपा पार्षद रोशन सिन्हा एवं ओसाब यादव के निवास जाकर फूल भेंट किया। दल्ली राजहरा में जिला महामंत्री रतिराम कोसमा, जिला संगठन सचिव के ईश्वर राव, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बांवेश्वर ने सांसद मोहन मंडावी के प्रतिनिधि राजेश दासोडे के घर जाकर फूल भेंट किया। सांसद के माध्यम से एक देश में वैक्सीन की कीमत एक ही रखने के लिए निवेदन किया।

Nbcindia24

You may have missed