नगरी एवं दुगली परिक्षेत्र के जंगलों में हाथियों का दल सक्रिय
धर्मेन्द्र यादव धमतरी / नगरी एवं दुगली परिक्षेत्र के जंगलों में हाथियों का आवाजाही लगातार बना हुआ है.एसडीओ जितेन्द्र साहू ने हाथी विचरण क्षेत्र का निरीक्षण कर स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया . इसी दौरान कक्ष क्रमांक 335 नगरी जबर्रा मार्ग में आवाजाही बंद कर सिकासेर हाथियों के दल को सुरक्षित रोड़ क्रास कराया गया.
बता दें कि नगरी, दुगली एवं सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र में सिकासेर हाथियों का दल सक्रिय है.वनक्षेत्र के कई गांवों को हाईअलर्ट कर वनविभाग की टीम हाथियों पर नजर बनाए हुए है.
Nbcindia24
More Stories
CG: बरसते पानी में चक्काजाम कर सड़क पर बैठे विधायक कुंवर सिंह और ग्रामीण. जाने क्या हैं मामला
शराब सेवन कर ट्रक चलाना चालक को पड़ गया भारी, 10000₹ का अर्थदण्ड और लाइसेंस होगा रद्द..!
कही आपने तो नहीं बनाया इस सीमेंट से मकान.? बड़ी मात्रा मे अल्ट्राटेक कंपनी का मिलावटी सिमेंट जप्त, अरोपी विजय चंद्र धाक गिरफ्तार