फर्जीवाड़ा पर वन विभाग की दबिश,फर्नीचर मार्ट पर सीतानदी और नगरी रेंज के द्वारा की गयी कार्यवाही
धर्मेन्द्र यादव धमतरी /उदन्ती सीतानदी अभ्यारण्य के रिसगांव एवं इंदागांव रेंज में फर्नीचर बिल से शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है.बता दें नगरी के एक फर्नीचर मार्ट में सीतानदी और नगरी रेंज के द्वारा कार्यवाही की गई जिसमे इस बात का खुलासा हुआ.
रिसगांव एवं इंदागांव रेंज में चौखट दरवाजा सहित अन्य फर्नीचर का बिल प्राप्त कर स्टाफ व्दारा फर्जीवाड़ा करना उजागर हुआ है.मामले में फर्नीचर मार्ट के संचालक का कथन भी दर्ज किया गया है जिसमें संचालक ने बिल देना एवं सामाग्री नहीं देने की बात स्पष्ट किया है.बहरहाल मामले में रिसगांव एवं इंदागांव रेंज स्टाफ की संलिप्तता नजर आ रहा है।
Nbcindia24
More Stories
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ :पीएम जनमन, धरती आबा और नियद नेल्लानार योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का हो रहा है बेहतर विकास