फर्जीवाड़ा पर वन विभाग की दबिश,फर्नीचर मार्ट पर सीतानदी और नगरी रेंज के द्वारा की गयी कार्यवाही
धर्मेन्द्र यादव धमतरी /उदन्ती सीतानदी अभ्यारण्य के रिसगांव एवं इंदागांव रेंज में फर्नीचर बिल से शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है.बता दें नगरी के एक फर्नीचर मार्ट में सीतानदी और नगरी रेंज के द्वारा कार्यवाही की गई जिसमे इस बात का खुलासा हुआ.
रिसगांव एवं इंदागांव रेंज में चौखट दरवाजा सहित अन्य फर्नीचर का बिल प्राप्त कर स्टाफ व्दारा फर्जीवाड़ा करना उजागर हुआ है.मामले में फर्नीचर मार्ट के संचालक का कथन भी दर्ज किया गया है जिसमें संचालक ने बिल देना एवं सामाग्री नहीं देने की बात स्पष्ट किया है.बहरहाल मामले में रिसगांव एवं इंदागांव रेंज स्टाफ की संलिप्तता नजर आ रहा है।
Nbcindia24
More Stories
Big breaking: गजपल्ला वाटरफॉल में डूबी युवती, रेस्क्यू टीम पर मधुमक्खियों का हमला।
सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक लाख के इनामी खूंखार नक्सली को जवानों ने किया गिरफ्तार ,विस्पोट्क बरामद
डेढ़ साल के भीतर भाजपा की साय सरकार ने चौथी बार बढ़ाएं बिजली के दाम, जनता की जेब में सरकार कर रही डकैती,भाजपा की वर्तमान साय सरकार के डेढ़ साल में कुल वृद्धि 80 पैसे अर्थात 13 प्रतिशत बढ़ोत्तरी