कटेकल्याण थाना क्षेत्र से 01 माओवादी गिरफ्तार, गश्त के दौरान हुई गिरफ्तारी
शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा / जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दिनांक 27 मार्च को स्थानीय मुखबीर द्वारा कटेकल्याण क्षेत्र में माओवादियो की उपस्थिति की आसूचना पर थाना कटेकल्याण व सीएएफ कैंप तुमकपाल का बल ग्राम नडेनार की ओर नक्सल गश्त सर्चिंग पर रवाना हुए थे।
गश्त सर्चिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति सुरक्षाबलों को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम हड़मा कवासी उर्फ सुईका पिता स्व.जूरू कवासी उम्र 45 वर्ष निवासी नडेनार पटेलपारा थाना कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा का होना बताया।
इस आरोपी के विरूद्ध थाना कटेकल्याण में पूर्व से अपराध क्र0- 33/2019 धारा- 395,147,148,149 भादवि 25 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध होने से विधिवत गिरफ्तार कर आज गुरुवार को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल