नगरी थाना क्षेत्र के अलग अलग ग्रामों के कुल 04 टीमों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में लिया हिस्सा,जिसमें निर्राबेड़ा कि टीम रही विजेता एवं द्वितीय विजेता फरसियां कि टीम रही, प्रथम विजेता टीम को 2000/- रुपये एवं द्वितीय ईनाम 1000/- रुपये,शिल्ड ट्राफी खिलाड़ियो को किया गया वितरण
धर्मेन्द्र यादव धमतरी /पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने बेसिक पुलिसिंग के साथ साथ सामुदायिक पुलिसिंग किये जाने के भी निर्देश दिये गए हैं।इसी तारतम्य में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना प्रभारी नगरी द्वारा दुरस्थ ग्राम फरसियां के महामाया स्पोर्ट्स क्लब के खेल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जिसमें आस पास के क्षेत्र के ग्रामों के कुल 04 टीमों ने हिस्सा लिया था।जिसमें महामाया स्पोर्ट्स क्लब फरसियां, युवा शक्ति क्रिकेट क्लब अमाली, क्रिकेट क्लब बोडरा एवं आदिवासी क्रिकेट क्लब फरसियां के चारों टीम ने भाग लिया था,वहीं अपनी-अपनी टीमों का उत्साहवर्धन करने के लिए ग्रामवासी भी अधिक संख्या में उपस्थित होकर उत्साह वर्धन किया गया।
फायनल मैच क्रिकेट क्लब निर्राबेड़ा के टीम एवं क्रिकेट क्लब फरसियां कि टीम द्वारा खेला गया जिसमें क्रिकेट क्लब निर्राबेड़ा कि टीम प्रथम एवं क्रिकेट क्लब फरसियां कि टीम उप विजेता रही।सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें थाना प्रभारी नगरी द्वारा प्रथम विजेता क्रिकेट टीम निर्राबेड़ा को प्रथम ईनाम 2000/- रुपये, एवं उप विजेता फरसियां कि टीम को द्वितीय ईनाम 1000/- रुपये,शिल्ड ट्राफी खिलाड़ियो को वितरण किया गया एवं सभी क्रिकेट टीम के प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया।
थाना प्रभारी नगरी ने कहा इस तरह के आयोजन से पुलिस एवं जनता के बीच संबंध बनता है पुलिस हमेशा जनता के साथ है इसका आभास जनता को सदैव होना चाहिए, खेल एक बेहतर जरिया और इसका अच्छा प्रतिसाद भी अब तक मिला है,उन्होनें खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि किसी प्रकार की खेलकूद में समस्या नहीं होगी।इस अवसर पर थाना प्रभारी नगरी निरी.टुमन लाल डडसेना,प्रआर.ईशु साहू, आर.अवध पैकरा, हेमलाल ध्रुव,डीआरजी. नगरी एवं स्टॉफ एवं उमेश साहू, प्रदीप सोन,लिलेश्वर पटेल,त्रिलोक प्रजापति एवं क्रिकेट प्रतिभागी सहित ग्रामवासी अधिक संख्या में उपस्थित थे।
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील