अवैध रूप से मोटर सायकिल में शराब रखकर बिक्री कर रहे आरोपी के विरुद्ध थाना कुरूद द्वारा की गई वैधानिक कार्यवाही
धर्मेन्द्र यादव / धमतरी/ जिले के थाना कुरुद पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति द्वारा अवैध रुप से शराब बिक्री किये जाने हेतु लाल रंग के हीरो स्ट्रीम मोटरसाइकिल में कोकड़ी पुल तरफ ले जा रहा है की सूचना पर थाना कुरुद द्वारा रेड कि कार्यवाही कि गई।
जहां पर लाल रंग के हीरो स्ट्रीम मोटर साइकिल में गोपेश साहू पिता तेज राम साहू उम्र 33 वर्ष साकिन कोकड़ी,थाना कुरूद जिला धमतरी नाम का व्यक्ति अपने लाल रंग के मोटर सायकिल के सीट में एक बैग रखकर बिक्री करते मिला जो अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा था जिसको रंगे हाथ पकड़ा गया,पुलिस को देखकर शराब खरीदने वाले भाग गए
जहां पर हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के समक्ष संदेही व्यक्ति से नाम पूछने पर अपना नाम गोपश साहू पिता तेजराम साहू उम्र 33 वर्ष,साकीन कोकड़ी के पास से एक थैला में 51 पौवा देशी मशाला शराब प्रत्येक में 180-180 ML शराब भरा हुआ। कुल 09 बल्क लीटर कीमती 5,610/-रूपये एवं बिक्री रकम 1620/- रूपये प्रयुक्त हीरो स्ट्रीम मोटरसाइकिल क्र. सी.जी.04एम.बी.9081 मोटरसाइकिल किमती 40,000/- रूपये जुमला किमती 47230/-रूपये गवाहों के समक्ष जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में सउनि. कमिल चन्द्र सोरी,आर.किशोर देशमुख,दीपक साहू का विशेष योगदान रहा।
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग