शराबी युवक ने मचाया उत्पात, अपने ही घर को किया आग के हवाले
धर्मेन्द्र यादव धमतरी / सोरिद वार्ड के लोगो पर अजीब आफत के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है. मोहल्ले के एक शराबी युवक ने उत्पात मचा रखा है. शराबी युवक ने अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया और घर के छत पर जाकर चढ़ गया. जिस वक्त रसोई में गैस और खाना भी बन रहा था. मोहल्ले के लोग घर मे लगी आग देख सहम गए और दमकल की टीम को फौरन सूचना देकर बुलवाया.
दमकल की टीम ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया. लेकिन अगर देर या लापरवाही होती तो घनी बसाहट के कारण ये आग दूसरे घरों में भी फैल सकती थी. मोहल्ले वालों ने बताया कि वार्ड का शराबी युवक आए दिन उत्पात मचाता रहता है जिससे सभी परेशान है.इस मामले में पुलिस में भी युवक के खिलाफ लोगो ने शिकायत की है.
Nbcindia24
More Stories
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी