शराबी युवक ने मचाया उत्पात, अपने ही घर को किया आग के हवाले
धर्मेन्द्र यादव धमतरी / सोरिद वार्ड के लोगो पर अजीब आफत के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है. मोहल्ले के एक शराबी युवक ने उत्पात मचा रखा है. शराबी युवक ने अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया और घर के छत पर जाकर चढ़ गया. जिस वक्त रसोई में गैस और खाना भी बन रहा था. मोहल्ले के लोग घर मे लगी आग देख सहम गए और दमकल की टीम को फौरन सूचना देकर बुलवाया.
दमकल की टीम ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया. लेकिन अगर देर या लापरवाही होती तो घनी बसाहट के कारण ये आग दूसरे घरों में भी फैल सकती थी. मोहल्ले वालों ने बताया कि वार्ड का शराबी युवक आए दिन उत्पात मचाता रहता है जिससे सभी परेशान है.इस मामले में पुलिस में भी युवक के खिलाफ लोगो ने शिकायत की है.
Nbcindia24
More Stories
भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में नाले में बहकर युवक की हुई मौत
घोर नक्सल प्रभावित दूरस्थ वनांचल कुल्हाड़ीघाट मे सीआरपीफ 65 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत रेडियो और जरूरी सामग्री का वितरण
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप