गोंडवाना समाज समिति ग्राम जुगानीकलार एवं ग्राम वासियों के द्वारा भर्ती से पूर्व कोचिंग प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ मुख्य अतिथियो के द्वारा किया गया
विजय साहू कोंडागांव / ज़िले के अंतर्गत गोंडवाना समाज समिति ग्राम जुगानीकलार एवं ग्राम वासियों के द्वारा भर्ती से पूर्व कोचिंग प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ मुख्य अतिथियो के द्वारा किया गया, प्रशिक्षण के दौरान UPSC, PSC, कर्मचारी चयन आयोग, बैंकिंग, रेल्वे व्यापम और समस्त सुरक्षा की भर्तीयो के जिले लगभग 10 गांव के युवा को भूतपुर्व सैनिक और रिटायर्ड पुलिस कर्मचारीयों के द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
गोंडवाना समाज द्वारा संचालित किए जाने वाला यह पहला प्रशिक्षण केन्द्र है, इस दौरान जिला पंचायत अध्य्क्ष देवचंद मातलाम, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री रवि घोष, जी एल चुरेन्द्र जनपद सीईओ फरसगांव, विजय लांडगे, क्षेत्रीय समाज प्रमुख रामधर नेताम, ग्राम सरपंच गान्यता, पुजारी और समाज प्रमुख जन उपस्थित रहे ।
More Stories
CG: तहसीलदार के दफ्तर में जहर पीने का मामला, महिला की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
CG: फिल्मी अंदाज में चलती बुलेट पर रोमांस, वीडियो वायरल होती ही रोमी तक पहुंचा पुलिस।
CG: तीजा पर्व पर माताओं एवं बहनों को रेल्वे की सौगात, मायके जाने दो फास्ट मेमू ट्रेन की दी सुविधा, जाने कब कहां से गुजरेगी ट्रेन|