05 आरोपी 01 विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से 10 नग मोबाईल किमती 4.50000/रुपये को किया गया जप्त,साप्ताहिक बाजारों एवं मेलो में चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम,चोरी के मोबाईल को दिल्ली चोर बाजार में ले जाकर करते थे बिक्री
विजय साहू कोण्डागांव / पुलिस ने साप्ताहिक बाजार कोण्डागांव में हो रहे मोबाईल चोरी के अज्ञात चोर के पता तलाश हेतु थाना कोण्डागांव और साइबर सेल की विशेष टीम गठित कि गई। पता तलाश दौरान सूचना मिला कि ग्राम मसोरा हाई स्कूल मैदान में कुछ लोग बाहर से आकर डेरा बनाकर रुके है और आसपास के साप्ताहिक बाजारों में घुम घुमकर मोबाईल चोरी करते है।
जिस पर संयुक्त टीम ने दबिश दिया जहा डेरा में छ व्यक्ति मिले जिन्होने अपना नाम अजय ध्रुव पिता बच्च्छा ध्रुव उम्र 40 वर्ष जाति गोड निवासी भीमखोज थाना आवरा डबरी जिला महासमुंद छ०ग० प्रेम महतो पिता स्व० महेन्द्र महतो उम्र 32 वर्ष साकिन बाबूपुर तीन पहाड थाना राजमहल जिला साहेबगंज (झारखण्ड), राहुल महतो पिता स्व० छोटू महतो उम्र 21 वर्ष निवासी महाराजपुर नया टोला थाना तेलसारी जिला साहेबगंज (झारखण्ड), देवा कुमार पिता स्व० दाता राम नोनिया उम्र 19 वर्ष जाति कुमी साकिन बाबुपुर तीन पहाड थाना राजमहल जिला साहेबगरज (झारखण्ड) विकास कुमार महतो पिता खाटूमाल महतो उम्र 27 वर्ष साकिन बाबुपुर तीन पहाड थाना राजमहल जिला साहेबगंज (झारखण्ड) 01 विधि से संघर्षरत बालक निवासी झारखण्ड का रहने बत्ताये।
जिन्हें कड़ाई से पूछताछ करने पर सभी ने बताए कि प्रेम महतो, राहुल कुमार महतो देवा जुगार, विकास कुमार झारखण्ड राज्य के निवाती इनके द्वारा छ०ग० में विभिन्न जगहों में जाकर सप्ताहिक बाजारों में आए लोगों का मोबाईल चोरी करना तथा चोरी किये गए मोबाईल को दिल्ली चोर बाजार में बेचना बताए।
कभी कभी छ0गग0के चोरो के साथ मिलकर चोरी करते है। अजय ध्रुव निवासी भीम खोज छ0ग0जो कि पूर्व से इनसे परिचित है, अजय ध्रुव द्वारा प्रेम महतो के ग्रुप से सपर्क कर बताए कि बस्तर में विभिन्न जगहो पर बाजारों, मेला में काफी भीडभाड रहता है आप लोग आ जाओ बाजार/मेला में मोबाईल की चोरी करना है।
बताने सभी बस बैठकर कोण्डागांव में दिनाक 10.03.2024 को पहुंचे और अजय ध्रुव से मिले साप्ताहिक बाजार में रेकी कर सभी मिलकर बाजार स्थल से आए व्यक्तियों का मोबाईल चोरी किये है। आरोपीगण एवं विधि से संघर्षरत बालक से चोरी का 10 नग मोबाईल जप्त किया गया जिनका बाजार मुल्य करीबन 450000/रूपये है। आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक प्रहलाद यादव उप निरी० शशि भूषण पटेल साइबर स०७०नि० विन्ताराम ध्रुव, प्रआर० नरेन्द्र देहारी, प्र०आर० अजय बघेल, आर० संतोष कोडोपी, अजय देवागन अजरंग बघेल, विरजू, विष्णु टीम का विशेष योगदान रहा।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा