शौच के लिए गए युवक पर भालू ने किया हमला, सिर, पैर एवं कंधे पर किया हमला, अस्पताल में इलाज जारी  

शौच के लिए गए युवक पर भालू ने किया हमला, सिर, पैर एवं कंधे पर किया हमला, अस्पताल में इलाज जारी  

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी / ग्राम मेचका में सुबह नहरनाली की तरफ शौच के लिए गए युवक पर भालू ने हमला कर दिया.भालू के हमले से घायल युवक अरविंद विश्वकर्मा को तत्काल नगरी अस्पताल लाया गया.

 

जहां पर घायल अरविंद का त्वरित उपचार किया गया ,खूंखार भालू ने अरविंद के सिर, पैर एवं कंधे पर वार किया है.मौके पर अरसीकन्हार वन परिक्षेत्र के कर्मचारी उपस्थित थे.जिन्होंने ने घायल युवक को तत्काल सहायता राशि प्रदान किया है।

Nbcindia24

You may have missed