CHHATTISGARH/ आशीष पदमवार बीजापुर: नक्सलियों द्वारा कल 1 मार्च को शादी समारोह में सामिल होने गए भाजपा नेता जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला की बेरहमी से हत्या कर दिया गया था.वही आज परिजनों को सांत्वना देने बीजापुर पहुंचे प्रभारी मंत्री केदार कश्यप को घटना के प्रत्यक्षदर्शी और मृतक तिरुपति कटला के भाई शंकर कटला ने बताया की हमलावरों के द्वारा हमले के बाद “लाल सलाम जिंदाबाद और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद” के नारे लगाए गए. जिसे लेकर मंत्री केदार कश्यप ने बीजापुर SP को घटना की सूक्ष्मता से जांच के निर्देश दिए. पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कांग्रेस और नक्सलियों के बीच गहरा गठजोड़ होने की बात कहते हुए. भाजपा का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से मिलकर इस घटना की NIA से जांच के लिए मांग करने की बात कही/
नक्सलियों के नेशनल पार्क एरिया कमेटी (PLGA) ने प्रेस नोट जारी कर हत्या की ली जिम्मेदारी

हत्या के बाद आज शनिवार को नक्सलियों के नेशनल पार्क एरिया कमेटी (PLGA) की सचिव पाले ने प्रेस नोट जारी कर भाजपा नेता तिरुपति कटला पर सलवा जुडूम के दौरान सक्रियता होने और ग्रामीणों के साथ मारपीट,प्रताड़ित करने जैसे गंभीर आरोप लगा हत्या की जिम्मेदारी ले है साथ ही कहा जनविरोधी कार्य करने वालो को मौत की सजा देने की चेतावनी दी है
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम