बोराई पुलिस द्वारा ट्रक में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपियों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही

221.313 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा लगभग कीमती 44,26,260/- रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक कीमती 2500000/- रूपये, जुमला कीमती 69,26,260/-रूपये कि गई जप्त, बोराई पुलिस द्वारा गांजे के मामले में की गई दूसरी कार्यवाही, अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार रहेगी कार्यवाही जारी

 

 

धर्मेन्द्र यादव धमतरी /  पुलिस अधीक्षक के द्वारा अंतर्राज्यीय सीमा पर अवैध तस्करों पर सतत् निगाह रख,उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं।जिसके लिए समय पर प्रभारियों को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।जिस पर आज थाना प्रभारी बोराई निरी.प्रमोद अमलतास द्वारा बोराई चेक पोस्ट नाके पर मय स्टॉफ के नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्यवाही की जा रही थी तभी उडिसा के तरफ से आते एक ट्रक क्रमांक RJ-06-GD -5696 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले पुछताछ में गतिविधी संदिग्ध लगी तब उनका नाम पुछने पर :-

 

1 अशोक शर्मा पिता भेरु लाल शर्मा, उम्र 27 वर्ष, साकिन डोड़खेड़ा भीलवाड़ा, जिला भीलवाड़ा,थाना केरेंड़ा (राजस्थान)

02  जीवन लाल गुर्जर पिता भगवा राम गुर्जर उम्र 31 वर्ष साकिन ग्राम जोधा का खेड़ा तहसील आसिंद,बोरेला,भीलवाड़ा, जिला भीलवाड़ा, थाना आसिंद (राजस्थान)के रहने वाले बताये जिससे तलाशी लेने पर 09 सफेद बोरे में 43 पैकेट खाखी टेप लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा वजन 221.313 किलोग्राम  कीमती करीबन 44,26,260/- लाख रूपये एवं प्रयुक्त ट्रक भारत बेंज  कीमती 2500000/- लाख रुपये,जुमला कीमती-:69,26,260/- रुपये का गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध बोराई के अपराध क्र.06/24 धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है एवं मामले में आरोपियों से पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

 

संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई प्रभारी निरी.प्रमोद सउनि.देवनाथ सिन्हा, फरस राम निषाद,प्रआर. वेदराम मरकाम,सौरभ पटेल आर.प्रमोद गाहड़े का विशेष योगदान रहा।

Nbcindia24

You may have missed