महा शिवरात्रि मेला एवम रूद्र अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित ग्राम समोदा के महानदी तट पर

महा शिवरात्रि मेला एवम रूद्र अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित ग्राम समोदा के महानदी तट पर

 

एनबीसी इंडिया 24 न्यूज़ रितेश यादव समोदा / आरंग विधानसभा के ग्राम पंचायत समोदा में महा शिवरात्रि मेला एवम रूद्र अभिषेक का कार्यक्रम रखा गया है .यह कार्यक्रम ग्राम समोदा के महानदी तट पर रखा गया है.

 

इस तट पर  7 मार्च को दोपहर 3 बजे से कलश यात्रा ,देवी दर्शन, शोभायात्रा , मण्डप स्थापन एवम भोजन भंडारा का कार्यक्रम रखा गया है वही दुसरे दिन 8 मार्च को सुबह 10 बजे से रूद्र अभिषेक ,हवन पूजन एवम महाआरती किये जाने के बाद दोपहर 2 बजे भोजन भंडारा का क्रायक्रम रखा गया है .इसके पश्चात दोपहर 3 बजे से झाकी का भी शुभारंभ होगा  .

Nbcindia24

You may have missed