आपसी भाईचारे के साथ हम सबको आगे बढ़ने की जरूरत है : डीएसपी ब्रिजकिशोर यादव

राजमोहनी भवन में छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय यादव कर्मचारी – आधिकारी  का बैठक आयोजित

 

एनबीसी इंडिया 24 न्यूज़ डेस्क अंबिकापुर / राजमोहनी भवन में छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय यादव कर्मचारी – आधिकारी  का बैठक आयोजित हुआ । कार्यक्रम की शुरूवात में भगवान  श्री कृष्णा छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर पुजा अर्चना  मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के द्वारा किया गया  फिर आयोजन समिति  के अध्यक्ष तहसीलदार मुखदेव यादव के द्वारा मुख्य अतिथि डीएसपी ब्रिजकिशोर यादव और पदमश्री जागेश्वर यादव के साथ सभी अतिथियों का पुष्प माला के साथ स्वागत किया गया.

 

 

सभी अतिथियों के द्वारा अपना अपना समाज को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है सभी ने अपना विचार व्यक्त किया गया इस  बैठक में 180-200 कर्मचारी उपस्थित हुए, बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में  युवा  डीएसपी ब्रिजकिशोर यादव और विशिष्ट  अतिथि डॉ अमित यादव MD, डॉ अभय यादव , तहसीलदार कुनकुरी  तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष  मुखदेव यादव,  उपाध्यक्ष Dr नंदलाल यादव , विजय बहादुर यादव , सचिव डाँ.मनोज यादव चिकित्सा आधिकारी  , मनीराम यादव बी ई ओ बगीचा,  कार्यकरता   शशिकांत यादव ,  अजीत यादव , अमरिश यादव ,   रावेंद्र यादव और समाज के और से रामपथ यादव बी ई ओ कुसमी , राधेश्याम यादव सितापुर, बृजेश यादव Si,  चन्द्रदीप् यादव के द्वारा समाज के बैठक मे सहभागिता की गई।

 

यादव समाज के गौरव  पदम् श्री जागेस्वर यादव जी समाज की मेधावी छात्रा सुनीता यादव, छात्र  अंकित यादव को सम्मानित किया गया ।  समाज के मुख्य अतिथी द्वारा समाज के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहयोग के लिए  आगे आने की बात का प्रस्ताव रखा गया, जिसके लिये सभी सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गई ।  साथ ही समाज के विकास के लिये कार्य योजना बनाकर सभी सदस्यों से सक्रियता के साथ सहयोग करने का आह्वान किया गया । साथ ही  gov ग्रुप में अधिवक्ताओं को जोड़ने की बात पे सब की सहमति बनी ।  उपस्थिति समस्त माननीय लोगो की द्वारा अगस्त- सितंबर में पुनः बैठक की बात में सहमति दी गई ।उक्त बैठक में तैयारी कर रहे बच्चों को बैठक मे आने की सहमति दी गई और सभी विभाग के जानकार  लोगों  की टीम तैयार कर के समाज के अंतिम  छोर तक मदद करने और आपसी विवाद रोकने के लिए रूप रेखा निर्मित करने तथाअगले बैठक से पूर्व  ज़मीनी स्तर तक के सभी समाज के जरुरतमंद वय्क्तियों  का सहयोग करने के लिये सब सहमत हुए

Nbcindia24

You may have missed