जांगला थाना क्षेत्रान्तर्गत बड़े तुंगाली और छोटेतुंगाली के जंगल में पुलिस के जवानों और नक्सलियो के बिच मुठभेड़
आशीष पदमवार / बीजापुर / जिले के जांगला थाना क्षेत्रान्तर्गत बड़े तुंगाली और छोटेतुंगाली के जंगल में पुलिस के जवानों और नक्सलियो के बिच मुठभेड़ हुयी .जिसमे चार नक्सली के मारे जाने की पुष्टि बीजापुर एस पी जितेंद्र यादव ने की है.
बताया जा रहा है की नक्सलियो के बड़े लीडरो की उपस्थिति की सुचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर, केरिपु की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी । इस अभियान के दौरान आज दोपहर को बड़े तुंगाली और छोटे तुंगाली के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ नक्सलियो के कंपनी नम्बर 2 के प्लाटून कमाण्डर , जनताना सरकार अध्यक्ष एवं भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 40-50 माओवादियों के बिच हुई है. जिसमें जवानों ने 4 माओवादी को ढेर करने में सफलता हासिल की है साथ हि मौके से हथियार एवं विस्फोटक सामग्री भी बरामद किये गए है . मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग जारी है.
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल