बारसूर पुलिस द्वारा हत्या के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर विधि से संघर्षरत किशोर बालक को न्यायिक रिमाण्ड पर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया
शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा/ बारसूर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम हिड़पाल निवासी प्रार्थी थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि मृतक माटा कश्यप उम्र 45 वर्ष अपने मरान जमीन में नया मकान बना रहा था।
23 फरवरी के रात्रि लगभग 08ः30 बजे अपने पत्नी काटे के साथ में आग ताप रहा था। उनका लड़का विधि से संघर्षरत बालक भी वहीं पर था। मृतक माटा कश्यप अपनी पत्नी काटे कश्यप को पीने के लिए महुंआ शराब मांग रहा था। पत्नी काटे बोली थोड़ी देर पहले ही शराब पीये हो, कहाॅ से शराब लाऊंगी फिर दोनों में बाता-बाती हुआ, ठीक उसी समय मृतक माटा का लड़का विधि से संघर्षरत बालक, मेरी माॅ से क्यों झगड़ा कर रहे हो कहकर गाली गुप्तार कर पास में रखे लोहे की टंगिया की धार तरफ से मृतक के पीठ में दो बार एवं दाहिना कंधा के पीछे तरफ एक बार मार कर अपने पिता का हत्या कर दिया।
रिपोर्ट पर मर्ग इंटीमेशन चाॅक कर अपराध का कारित होना पाये जाने से दिनांक 24 फरवरी को धारा 302 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना दौरान घटना कारित कर फरार विधि से संघर्षरत बालक को पता तलाश कर दिनांक 25 फरवरी को ग्राम हिड़पाल में बारसूर पुलिस द्वार दबिश देकर घेराबंदी कर पकड़कर थाना लाकर पूछताछ किया गया।
जिसमें विधि से संघर्षरत बालक द्वारा अपने मेमोरण्डम कथन में अपराध कारित करना स्वीकार किया एवं विधि से संघर्षरत बालक के निशानदेही पर छुपाये हुये स्थान अपने घर कमरा से घटना में प्रयुक्त लोहे का टंगिया व खुन लगे कपड़े को निकाल कर पेश किया जिस पर से विधि से संघर्षरत बालक को दिनांक 25 फरवरी को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय किशोर न्याय बोर्ड दन्तेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया।
More Stories
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी