हारम चौक गीदम बारसूर जाने के तिराहा से सिम्बा बियर 11 नग अंग्रेजी शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध गीदम पुलिस की नियमित चेकिंग अभियान जारी
शैलेश सेंगर दंतेवाड़ / गीदम पुलिस लगातार अवैध कार्यो में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है। शनिवार 24 फरवरी को नियमित चेकिंग अभियान के दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन कर रहे आरोपी लखन नाग पिता कनी नाग उम्र 23 वर्ष जाति हल्बा साकिन मुचनार अतिकारी पारा थाना बारसूर जिला दन्तेवाडा छ0ग0 को पकड़ा गया जिसके कब्जे से अंग्रेजी शराब 11 नग (सिम्बा बियर) किमती 2310/-रूपये बरामद किया गया है।
आरोपी हारम चैक गीदम बारसूर जाने के तिराहा से बैग में रखे 11 नग अवैध अंग्रेजी शराब (सिम्बा बियर) को लेकर वाहन का इन्तजार कर रहा था। तत्संबंध में आरोपी लखन नाग पिता कनी नाग के विरूद्ध थाना गीदम में अपराध क्रमांक 19/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।
इस कार्यवाही में सउनि उत्तम कुमार ध्रुव , प्र आर दुखूराम पदमाकर, आर.क्र देवेन्द्र नेताम, डीएसएफ आर अर्जुन मण्डावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी