सड़क में गिरे चांदी के आभूषण एवं सोने के मंगलसूत्र रखा पर्स को उठाकर कराया कोतवाली में जमा
धर्मेंद्र यादव/ धमतरी/ पुलिस द्वारा लगातार असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए वैधानिक कार्यवाही कर रही है,साथ ही कुछ जरूरतमंदों की मदद कर एवं कुछ मानवीय कार्य कर का अपना मानवता का परिचय भी दे रही है।
इसी अनुक्रम में आज अंबेडकर चौक धमतरी में तैनात यातायात के सिपाही तरुण साहू को अंबेडकर चौक रोड में हो रहे निर्माण कार्य के पास एक पर्स मिला जिसको खोलकर देखा तो उसमें चांदी आभूषण एवं सोने के मंगलसूत्र रखा हुआ है।
तत्काल उसने आस पास के लोगों से पुछताछ किया की वो पर्स किसी की है क्या तो उसका पता नही चल पाया तो उसनें सीधे कोतवाली थाना में ले जाकर जमा कर दिया ताकी किसी का हो तो वो अपनी पहचान बताकर कोतवाली से ले जा सके।मौके पर उपस्थित लोगों ने यातायात पुलिस की इस मानवीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
More Stories
BALOD: तृप्ति को मिला संजय मंजू बैस का साथ, पूरी पढ़ाई खर्चा उठाने का लिया जिम्मा ।
CG: बालोद जिले में कोदो की खेती का बढ़ता रुझान: कम लागत में अधिक लाभ के लिए किसान हो रहे प्रेरित।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) धमतरी द्वारा गाँधी मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन कर सरकार की शिक्षा-विरोधी नीतियों के विरुद्ध ज़ोरदार प्रदर्शन किया