सड़क में गिरे चांदी के आभूषण एवं सोने के मंगलसूत्र रखा पर्स को उठाकर कराया कोतवाली में जमा
धर्मेंद्र यादव/ धमतरी/ पुलिस द्वारा लगातार असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए वैधानिक कार्यवाही कर रही है,साथ ही कुछ जरूरतमंदों की मदद कर एवं कुछ मानवीय कार्य कर का अपना मानवता का परिचय भी दे रही है।
इसी अनुक्रम में आज अंबेडकर चौक धमतरी में तैनात यातायात के सिपाही तरुण साहू को अंबेडकर चौक रोड में हो रहे निर्माण कार्य के पास एक पर्स मिला जिसको खोलकर देखा तो उसमें चांदी आभूषण एवं सोने के मंगलसूत्र रखा हुआ है।
तत्काल उसने आस पास के लोगों से पुछताछ किया की वो पर्स किसी की है क्या तो उसका पता नही चल पाया तो उसनें सीधे कोतवाली थाना में ले जाकर जमा कर दिया ताकी किसी का हो तो वो अपनी पहचान बताकर कोतवाली से ले जा सके।मौके पर उपस्थित लोगों ने यातायात पुलिस की इस मानवीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
More Stories
खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई,13 हाईवा वाहनों को जब्त
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर गरियाबंद के गांधी मैदान में आज विशाल और धरना प्रदर्शन किया
गरियाबंद ब्रेकिंग @ गरियाबंद कलेक्टर की सख्ती सुबह 10 बजे के बाद संयुक्त जिला कार्यालय का गेट बंद