अरनपुर थाना क्षेत्र से 02 माओवादी गिरफ्तार,नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् कार्यवाही
शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा/ जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् आज शुक्रवार को स्थानीय मुखबीर और सीआरपीएफ़ 231 वी वाहिनी आसूचना शाखा की अरनपुर क्षेत्र में माओवादीयो की उपस्थिति की आसूचना पर थाना अरनपुर द्वारा ग्राम मेडपाल चैक के पास एमसीपी ड्यूटी लगाया गया था।
सुबह 07 बजे लगभग ग्राम मेडपाल जंगल से 02 व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे। जिन्हे पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल त्वरित कार्यवाही कर पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर
अपना नाम :
1. माड़वी जोगा पिता स्व0 सोना माड़वीउम्र लगभग 30 वर्ष जाति माड़िया निवासी दुरमा नयापारा थाना जगरगुण्डा वेड़मा पंचायत मिलिशिया सदस्य एवं
2.माड़वी हड़मा पिता माड़वी सुक्का उम्र लगभग 21 वर्ष जाति माड़िया निवासी दुरमा नयापारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा ग्राम दुरमा संघम सदस्य के पद पर कार्य करना बताया।
जिनके कब्जे से लोहे का स्पाईक, नक्सली साहित्य, नक्सली बैनर, पोस्टर एवं पाम्पलेट बरामद हुआ। उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना अरनपुर में अप0क्र0- 02/24 धारा- 8(1)(3)(5) ज0सु0अधि0 पंजीबद्ध कर, प्रकरण में आज दिनांक 23.02.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उपरोक्त माओवादियों की गिरफ़्तारी में थाना अरनपुर और सीआरपीएफ़ 231 वी वाहिनी आसूचना शाखा का विशेष योगदान रहा।
More Stories
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी