CG: खाद की मांग को लेकर किसानों ने समिति में जड़ा ताला, घंटो से धूम में बैठा किसान, अब तक नहीं पहुंचा कोई अधिकारी।

बालोद जिले के आमाडुला आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में यूरिया, डीएपी खाद आदि की कमी के कारण किसानों ने सोमवार को समिति के कार्यालय में ताला जड़ धरने पर बैठ गए। समिति में 3 पंचायत के लगभग 900 किसानों का पंजीयन है, लेकिन उन्हें उनकी आवश्यकता के अनुसार यूरिया खाद आदि नहीं मिल पा रहा है।

किसानों की मांग:

पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डीएपी खाद आदि उपलब्ध कराया जाए….

समिति की स्थिति:

समिति में 400 बोरी यूरिया, 324 सुपर और 191 पोटास उपलब्ध हैं

यह मात्रा किसानों की आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त नहीं है।

किसानों की मांग है कि समिति में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे अपनी फसलों की जरूरतों को पूरा कर सकें।

 

किसानों का कहना है कि उपलब्ध मात्रा के वितरण से असंतोष फैलेगा। एक बोरी यूरिया की प्रति किसान को बांटने पर भी सभी किसानों को पूर्ति नहीं होने के कारण जब तक पर्याप्त मात्रा में यूरिया आदि नहीं आ जाता तब तक कोई भी किसान समिति में उपलब्ध यूरिया खाद को नहीं उठाने का निर्णय लिया है।

Nbcindia24

You may have missed