छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर राज्य के अधिकारी कर्मचारी एवं पेंशनरों की लंबित चार सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम से सोपा
शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा / छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर राज्य के अधिकारी कर्मचारी एवं पेंशनरों की लंबित मांगों को लेकर फेडरेशन के समस्त संघों द्वारा आज दिनांक 23 फरवरी 2024 को 4 सूत्री प्रमुख मांगों को लेकर भोजन अवकाश में कलेक्टर परिसर दंतेवाड़ा में नारे बाजी करते हुए अपर कलेक्टर राजेश पात्रे को चार सूत्री मांगों का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम से सोपा गया।
जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश के कर्मचारियों अधिकारियों के चार प्रतिशत महंगाई भत्ता लंबित एरियर का जीएफ में समायोजन वेतन विसंगति के लिए गठित पिंगुवा कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने एवं सातवें वेतनमान के एरियस की अंतिम किस्त का भुगतान किया जाना है ।इन सभी मांगों को मोदी के गारंटी के अनुसार पूरा करने के लिए ज्ञापन सौप गया ।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला दंतेवाड़ा के जिला संरक्षक एसके दास अध्यक्ष अरविंद यादव एवं फरहाना रिजवी सह संयोजक एमके बचेला उपाध्यक्ष अंकित सिंह .देवेंद्र चापड़ी सचिव पीला राम सिन्हा प्रवक्ता सनकु कर्मा सह सचिव महेश साहु कार्यालय सचिव ज्योति सोनी उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ हेमलता नाग सदस्य में से दुबे शंकर ठाकुर .बलराम उर्सडी सुल्तान अंसारी, अनुराधा आर्य .गुलाब कश्यप .SL बघेल विनेश संतराम. निर्मला मोरला. बुदरी मांडवी आदि अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।
More Stories
तेलंगाना / सुकमा से बड़ी खबर @ नक्सल संगठन को एक और बड़ा झटका तेलंगाना में नक्सली सीसी सदस्य सुजाता ने किया आत्मसमर्पण.एक करोड़ रुपये का इनाम था घोषित
सुरक्षा सैनिक भर्ती रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन,बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर
1 करोड़ 25 लाख के इनामी नक्सलियों समेत 6 पुरुष व 4 महिला ढेर,बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद