आगजनी की घटना में शामिल एक और माओवादी गिरफ्तार

आगजनी की घटना में शामिल एक और माओवादी गिरफ्तार

 

 

शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा / जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् गुरुवार के रात्रि डीआरजी, बस्तर फाइटर्स दन्तेवाड़ा एवं थाना भांसी का संयुक्त बल माओवादियों के उपस्थिति की आसूचना पर ग्राम भांसी मासापारा एवं पुजारीपारा के जंगल/पहाड़ी की ओर नक्सल गस्त, सर्चिंग हेतु रवाना हुए थे कि नक्सल गस्त, सर्चिग के दौरान ग्राम भांसी मासापारा के जंगल/पहाड़ी में पुलिस पार्टी को देखकर 01 संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगा। जिन्हें पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।

 

पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम भीमसेन माड़वी पिता सुदरू माड़वी उम्र लगभग 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल स्कुलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य के पद पर कार्य करना एवं दिनांक 26.11.2023 को भांसी निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आगजनी करने की घटना में शामिल होना बताया जो थाना भांसी के अप0क्र0- 21/23 धारा- 147, 148, 149, 435 भादवि0, 25, 27 आम्र्स एक्ट, 13(1), 38(2), 39(2) वि0वि0क्रि0नि0अधि0 का नामजद आरोपी होने सेे आज दिनांक 23.02.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Nbcindia24

You may have missed