BALOD: तृप्ति को मिला संजय मंजू बैस का साथ, पूरी पढ़ाई खर्चा उठाने का लिया जिम्मा ।

बालोद जिला के ग्राम पंचायत बिटाल निवासी होनहार छात्रा कु. तृप्ति मानिकपुरी की आर्थिक समस्या को देखते हुए जनपद सदस्य संजय मंजू बैस ने आगे आकर उनकी मदद की है। तृप्ति कक्षा दसवीं में अध्ययनरत है और आर्थिक समस्या के कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। स्थानीय जनपद सदस्य झमित बाई ने संजय मंजू बैस से संपर्क किया और उन्होंने तुरंत तृप्ति की समस्या का समाधान करने का निर्णय लिया।

संजय मंजू बैस की मदद:

तृप्ति के विद्यालय की फीस जमा कराई
माध्यमिक शिक्षा मंडल की फीस जमा कराई
कापी, पेन, स्कूल ड्रेस और भविष्य में लगने वाले पूरी पढ़ाई का खर्चा उठाने का जिम्मा लिया

तृप्ति का आभार:

तृप्ति ने संजय मंजू बैस की मदद के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि अब उनका पूरा ध्यान पढ़ाई पर रहेगा और वे परीक्षा में बेहतरीन अंक लाकर संजय मंजू बैस के विश्वास पर खरा उतरेंगी।

विद्यालय के लिए भी मदद:

संजय मंजू बैस ने विद्यालय के बाउंड्रीवाल और सीमेंटीकरण के लिए भी मदद करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने 10 लाख रुपये बाउंड्रीवाल के लिए और 5 लाख रुपये सीसी सड़क के लिए स्वीकृति देने की बात कही है।

विद्यालय के प्राचार्य एस.एल. रावटे ने तृप्ति की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह विद्यालय की होनहार छात्रा है। पहले हम सब विद्यालय के शिक्षक तृप्ति की फीस जमा करने के लिए सहयोग करने वाले थे, लेकिन संजय मंजू बैस ने आगे आकर फीस और पढ़ाई की अन्य संपूर्ण खर्चों की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली। यह तृप्ति के लिए एक बड़ा सहयोग है और इससे उसकी पढ़ाई में मदद मिलेगी।

 

Nbcindia24

You may have missed