गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री का हुआ आत्मीय स्वागत
विजय साहू / कोण्डागांव / नगर पालिका ऑडिटोरियम में भारत शासन के गृह मंत्री श्री अमित शाह एवं छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आगमन हुआ। जहां मंत्रीगण, सांसद, विधायकों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान पार्टी के महिला प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पगुच्छ एवं हल्दी कुमकुम के साथ स्वागत किया।वहीं बीजापुर के मद्देड़ से आये श्रीराम सनाय पार्टी के सदस्यों द्वारा देशभक्ति धुनों के साथ गृह मंत्री श्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव सांय का अभिवादन किया।
क्लस्टर प्रभारी विधायक अजय चंद्राकर, अपने वक्तव्य मे कहा की शाह अशासकीय कार्यक्रम में मे अपने कर्यकर्ताओ मे जोस एवं बस्तर की सभी सीट जीत का दावा भी किया वही मीडिया को इस कार्यक्रर्म से दूर रखा गया है
More Stories
CG: बरसते पानी में चक्काजाम कर सड़क पर बैठे विधायक कुंवर सिंह और ग्रामीण. जाने क्या हैं मामला
शराब सेवन कर ट्रक चलाना चालक को पड़ गया भारी, 10000₹ का अर्थदण्ड और लाइसेंस होगा रद्द..!
कही आपने तो नहीं बनाया इस सीमेंट से मकान.? बड़ी मात्रा मे अल्ट्राटेक कंपनी का मिलावटी सिमेंट जप्त, अरोपी विजय चंद्र धाक गिरफ्तार