थाना दुगली,मगरलोड में अलग-अलग स्थानों में हुई दो इक्को वेन की चोरी तथा थाना गरियाबंद में हुये मोटर सायकिल चोरी का हुआ खुलासा
धर्मेंद्र यादव /धमतरी/ 19 फरवरी को प्रार्थी ओहिल कुमार मरकाम पिता दलसिंग मरकाम उम्र 30 वर्ष साकिन गुहाननाला द्वारा थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.02.24 के दरम्यानी रात्रि घर के सामने खड़ा किया इक्को वेन सफेद रंग क्रमांक CG-23-0414 चेचिस नम्बर MA3ERLF150 0409029 इंजन नम्बर G12BN385248 कीमती करीबन 150000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।
सीसी कैमरा देखने से पता चला कि दिनांक 18/ 09 के 02.26 बजे दो अज्ञात चोर अपने मुह पर छिटदार नीला-काला तथा लाल रंग का स्कार्प बांधा हुआ इक्को वेन की दरवाजा खोलता दिखा है, तथा घटना स्थल से कुछ दुर शिव कुमार के मकान के सामने एक लाल रंग का होण्डा कम्पनी का ड्रीम युगा मोटर सायकिल क्रमांक CG-04-HQ2608 को छोड़कर भाग गया की प्रार्थी की रिपोर्ट पर अप० क्र० 07/24 धारा 379 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया है।
विवेचना के दौरान घटना स्थल नजरी नक्शा तैयार कर गौके में मिले मोटर सायकिल न० CG-23-0414 लावारिस हालत में होने पर जप्ती पंचनामा तैयार कर जप्त कर सुरक्षार्थ थाना में रखा गया। दौरान विवेचना अज्ञात आरोपी की पतासाजी वास्ते मुखबीर सुचना मिलने पर आरोपीगण
01 मोह० सरफराज. पिता मोह० सफर ,उम्र 23 साल वसिम कुरैसी पिता
02 मोह० इलयास. उम्र. 24 साल साकिनान ग्राम पचेड़ा, थाना अभनपुर जिला रायपुर. छग० को अपराध में संलिप्त होना पाये जाने से विधिवत धारा 41 ए का नोटिस तामिल कराया गया किन्तु थाना तलब किया किन्तु उपस्थित नही आने कारण पुन पता तलाश कर मिलने पर थाना लाकर कडाई रो पुछताछ किया तो आरोपीगण ने चोरी करना स्वीकार किया है तथा अपने अपने मेमोरण्डम कथन में आरोपी वसिम ने ग्रे रंग के इक्को वेन क्रमांक CG-05AK 9830 तथा सरफराज ने सफेद रंग के इक्को वेन क्र. CG-23-
0414 को बरामद कराया जिनके कब्जे से पृथक-पृथक जप्ती किया गया।
प्रकरण की सम्पुर्ण विवेचना में आरोपीगण एक से अधिक होने से धारा 34 भादवि. जोडी गई है।
आरोपीगण के संकलित अपराध धारा 379,34 भादवि. घटित करने के पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपीगण को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दुगली उनि. अमित बघेल आर० गोकुल राम सिन्हा, रामायण कंवर, 4 प्रकाश सोनी व सायबर सेल धमतरी से प्रभारी उपनिरी० रमेश साहू प्रआर० देवेन्द्र राजपुत आर० मुकेश मिश्रा. विरेन्द्र सोनकर, कृष्णा पाटिल आनंद कटकवार कमल जोशी का विशेष योगदान रहा है।
More Stories
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख
राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुआ दंतेवाड़ा साइंस सेंटर,मन की बात, आकाशवाणी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने दंतेवाड़ा साइंस सेंटर का किया गौरवपूर्ण उल्लेख