माघी पूर्णिमा मेला के शुअवसर पर मेला स्थल को व्यवस्थित रखने के लिए मां महामाई समिति की बैठक रखी गई
धर्मेंद्र यादव/ धमतरी / नगरी / फरासियां के मां महामाई तीर्थ स्थल पर 24 फरवरी को माघी पूर्णिमा मेला महोत्सव होना है जिसके लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्वधर्म तीर्थ स्थल चित्रोत्पाला मां महामाई फरसियाँ 16 पाली समिति के द्वारा दिनांक 24 फरवरी 2024 को माघी पूर्णिमा मेला के शुअवसर पर मेला स्थल को व्यवस्थित रखने के लिए मां महामाई समिति की बैठक रखी गई थी। यह बैठक मां महामाई मंदिर प्रागण में रखा गया था।
बता दें इस बैठक में सभी सदस्य उपस्थित थे और सभी सदस्यों को मंदिर में पुण्य स्नान करने हेतु पहुंचने वाले सारे श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग घाटो की व्यवस्था करना, वाहन की पार्किंग व्यवस्था करना,विभिन्न दुकानों,ठेलो एवं हाँटलों को अलग-अलग लाइनों में व्यवस्थित लगवाना, विभिन्न ग्रामों से आये हुए देवी-देवताओं एवं उनके साथ आए समस्त भक्तो, अतिथियों के, विश्राम हेतु स्थान चयन करने एवं श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इस बाबत शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु समिति का निर्माण कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई! इस बैठक में विशेष रूप से सोलह पाली ग्राम पंचायतों के सभी सरपंचो, मीना देवी शाडिल्य फरसियां,मालती ध्रुव गोरेगांव, जगन्नाथ ध्रुव अमाली,दीपक बिसेन संबलपुर,दुर्गेश्वरी पालेश्वर भोथली,नरेन्द्री ध्रुव बोड़रा एवं श्रीराम जी ध्रुव भैसामुडा़ उपस्थित थे।
समिति के विशेष आमन्त्रित सदस्य गजानंद सोन ने बताया कि महानदी के तट पर बसा ग्राम फरसियाँ में पाप मोचनी, पुण्य दायिनी, माँ महामाई मंदिर फरसियाँ,में दूर दूर से हजारों दर्शनाथीँ, भक्त जन पवित्र कुंड में पुण्य स्नान कर दर्शन करके अपनी मनोकामनाएं पुर्ण करते हैं। श्रद्धालु जनों के मनोरंजन के लिए 23 फरवरी 2024 को रात्रि 09.00 बजे से छत्तीसगढी लोककलामंच की शानदार कार्यक्रम “कारी संवरेंगी”का प्रस्तुति होगी।
आज की बैठक में जवाहर लाल ध्रुव अध्यक्ष,गजानंद कश्यप व सोमनाथ सोम उपाध्यक्ष,नीरज सोन महासचिव, राधेश्याम ध्रुव सचिव,हरचंद साहू कोषाध्यक्ष, शिवदयाल साहू उपसरपंच,चंन्द्रिका साहू, भीमसेन गजेन्द्र, दीनदयाल, रामगुलाल, युवा वर्ग से ताराचंद साहू, महेन्द्र साहू, दिपांशु दीवान, खगेश बकड़िया,संन्तोष एवं 16 पाली के विभिन्न ग्रामों से आये महामाई समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए।जिन्होंने लोगों से आवश्यक सहयोग व शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी किया गया है।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त