अग्निवीर थल सेना भर्ती हेतु 23 मार्च तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
एनबीसी इंडिया 24 न्यूज़ धमतरी / भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर थल सेना के लिए ऑन लाईन आवेदन 23 मार्च तक आमंत्रित किए गये है। यही भर्ती अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, टेक्निकल क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेडसमेन (10वीं पास), ट्रेडसमेन (8वीं पास), अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (महिला) मदों पर की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम आंठवीं से बारहवीं तक हैं।
आयु 30 अक्टूबर 2024 को 17 वर्ष 6 माह से 21 वर्ष तक होनी चाहिए। आवेदक भारतीय सेना के वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in में आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, धमतरी, फोन नं. +91-07722-230019 से संपर्क कर सकते हैं।
Nbcindia24
More Stories
अमलीपदर तहसील क्षेत्र में संचालित अवैध क्लिनिको पर दबिश
बस्तर क्षितिज सामाजिक सेवा समिति ने सुकमा में वितरित की निशुल्क गणेश प्रतिमाएं
देवभोग अमलीपदर तहसील क्षेत्र के 150 से ज्यादा गांव में लगभग 80 हजार परिवार आज पश्चिम ओडिसा के तर्ज पर नवा खाई का पर्व धूमधाम से मना