विकसित संकल्प भारत यात्रा शिविर नगरीय निकाय भैरमगढ़ ,बीजापुर एवं भोपालपटनम में सम्पन्न, शासन के विभिन्न योजनाओं से शहरी क्षेत्रों के आमजनों को किया गया लाभान्वित

विकसित संकल्प भारत यात्रा शिविर नगरीय निकाय भैरमगढ़ ,बीजापुर एवं भोपालपटनम में सम्पन्न, शासन के विभिन्न योजनाओं से शहरी क्षेत्रों के आमजनों को किया गया लाभान्वित

 

 

एनबीसी इंडिया 24 न्यूज़ बीजापुर / विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन जिले के तीनों नगरीय निकाय नगर पंचायत भैरमगढ़, नगरपालिका बीजापुर एवं नगरपंचायत भोपालपटनम में सफलता पूर्वक आयोजित हुआ । 18 फरवरी को भैरमगढ़,19 फरवरी को बीजापुर एवं 20 फरवरी को भोपालपटनम के शहरी क्षेत्रों में लगातार तीन दिनों विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन हुआ।
शिविर के माध्यम से एलईडी वाहन द्वारा भारत के प्रधानमंत्री का संदेश वाचन किया गया जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों द्वारा देश की आजादी के शताब्दि वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत बनाने की संकल्प ली गई।

 

शिविर के माध्यम से सैकड़ों महिलाओं ने महतारी वंदन योजना का आवेदन किया।शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागीय स्टॉल लगाया गया जिसमें प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आधार कार्ड अपडेट, आयुष्मान कार्ड योजना एवं मुद्रा लोन योजना सहित विभिन्न विभागीय स्टॉलों के माध्यम से जनहित कारी योजनाओं से लोगो को लाभान्वित किया गया। शिविर के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उपचार एवं दवाई वितरण भी किया गया जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Nbcindia24

You may have missed