रेत से भरी 25 हाईवा महाराष्ट्र पासिंग को कांग्रेसी विधायक ने रोका ,जिला प्रशासन और भाजपा सरकार पर भी लगाया अवैध रेत उत्खनन का आरोप
धर्मेंद्र यादव @ धमतरी / बीती रात कांग्रेस के विधायक ओंकार साहु ने अपने गृह ग्राम आमदी से होकर गुजरने वाली 25 हाईवा को रोका, रेत से भरी 25 हाईवा महाराष्ट्र पासिंग बताई जा रही है जिसे विधायक ने रोका
ओंकार साहू ने कहा कि जिले में लगातार अवैध रूप से रेत उत्खनन जारी है, जिसको लेकर गाड़ियों को रोका गया है,विधायक ओंकार साहू ने जिला प्रशासन और भाजपा सरकार पर भी लगाया अवैध रेत उत्खनन का आरोप, मौके पर नायब तहसीलदार और तहसीलदार पहुंचे,और सभी हाईवा को जप्त कर कार्रवाई की गई।
Nbcindia24
More Stories
ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का ग्राम पंचायतों का दौरा,मानसून पूर्व एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के निर्देश
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप