रेत से भरी 25 हाईवा महाराष्ट्र पासिंग को कांग्रेसी विधायक ने रोका ,जिला प्रशासन और भाजपा सरकार पर भी लगाया अवैध रेत उत्खनन का आरोप
धर्मेंद्र यादव @ धमतरी / बीती रात कांग्रेस के विधायक ओंकार साहु ने अपने गृह ग्राम आमदी से होकर गुजरने वाली 25 हाईवा को रोका, रेत से भरी 25 हाईवा महाराष्ट्र पासिंग बताई जा रही है जिसे विधायक ने रोका
ओंकार साहू ने कहा कि जिले में लगातार अवैध रूप से रेत उत्खनन जारी है, जिसको लेकर गाड़ियों को रोका गया है,विधायक ओंकार साहू ने जिला प्रशासन और भाजपा सरकार पर भी लगाया अवैध रेत उत्खनन का आरोप, मौके पर नायब तहसीलदार और तहसीलदार पहुंचे,और सभी हाईवा को जप्त कर कार्रवाई की गई।
Nbcindia24
More Stories
अमलीपदर तहसील क्षेत्र में संचालित अवैध क्लिनिको पर दबिश
बस्तर क्षितिज सामाजिक सेवा समिति ने सुकमा में वितरित की निशुल्क गणेश प्रतिमाएं
देवभोग अमलीपदर तहसील क्षेत्र के 150 से ज्यादा गांव में लगभग 80 हजार परिवार आज पश्चिम ओडिसा के तर्ज पर नवा खाई का पर्व धूमधाम से मना