रेत से भरी 25 हाईवा महाराष्ट्र पासिंग को कांग्रेसी विधायक ने रोका ,जिला प्रशासन और भाजपा सरकार पर भी लगाया अवैध रेत उत्खनन का आरोप

रेत से भरी 25 हाईवा महाराष्ट्र पासिंग को कांग्रेसी विधायक ने रोका ,जिला प्रशासन और भाजपा सरकार पर भी लगाया अवैध रेत उत्खनन का आरोप

 

 

धर्मेंद्र यादव @ धमतरी / बीती रात कांग्रेस के विधायक ओंकार साहु ने अपने गृह ग्राम आमदी से होकर गुजरने वाली 25 हाईवा को रोका,  रेत से भरी 25 हाईवा महाराष्ट्र पासिंग बताई जा रही है जिसे विधायक ने रोका

 

ओंकार साहू ने कहा कि जिले में लगातार अवैध रूप से रेत उत्खनन जारी है, जिसको लेकर गाड़ियों को रोका गया है,विधायक ओंकार साहू ने जिला प्रशासन और भाजपा सरकार पर भी लगाया अवैध रेत उत्खनन का आरोप, मौके पर नायब तहसीलदार और तहसीलदार पहुंचे,और सभी हाईवा को जप्त कर कार्रवाई की गई।

Nbcindia24

You may have missed