रेत से भरी 25 हाईवा महाराष्ट्र पासिंग को कांग्रेसी विधायक ने रोका ,जिला प्रशासन और भाजपा सरकार पर भी लगाया अवैध रेत उत्खनन का आरोप
धर्मेंद्र यादव @ धमतरी / बीती रात कांग्रेस के विधायक ओंकार साहु ने अपने गृह ग्राम आमदी से होकर गुजरने वाली 25 हाईवा को रोका, रेत से भरी 25 हाईवा महाराष्ट्र पासिंग बताई जा रही है जिसे विधायक ने रोका
ओंकार साहू ने कहा कि जिले में लगातार अवैध रूप से रेत उत्खनन जारी है, जिसको लेकर गाड़ियों को रोका गया है,विधायक ओंकार साहू ने जिला प्रशासन और भाजपा सरकार पर भी लगाया अवैध रेत उत्खनन का आरोप, मौके पर नायब तहसीलदार और तहसीलदार पहुंचे,और सभी हाईवा को जप्त कर कार्रवाई की गई।
Nbcindia24
More Stories
BALOD: तृप्ति को मिला संजय मंजू बैस का साथ, पूरी पढ़ाई खर्चा उठाने का लिया जिम्मा ।
CG: बालोद जिले में कोदो की खेती का बढ़ता रुझान: कम लागत में अधिक लाभ के लिए किसान हो रहे प्रेरित।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) धमतरी द्वारा गाँधी मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन कर सरकार की शिक्षा-विरोधी नीतियों के विरुद्ध ज़ोरदार प्रदर्शन किया