जिले के नव पदस्थ एसपी आंजनेय वाष्णेय के निर्देश पर सिहावा थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी ने टीम सहित गांव में लगाया चलित थाना
धर्मेंद्र यादव /धमतरी… जिले के अंतिम छोर पर कांकेर सीमा से लगे नगरी वनांचल इलाके के ग्राम जैतपुरी के ग्रामीण उस वक्त गदगद हो गए जब सिहावा थाना प्रभारी सहित टीम उनकी समस्या सुनने और सुलझाने उनके गांव उनसे मिलने पहुंचे,इस दौरान जिले के नव पदस्थ एसपी आंजनेय वाष्णेय के निर्देश पर सिहावा थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी ने टीम सहित गांव चलित थाना लगाया।
जिसे लेकर ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आ रहे थे, इस दौरान ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित होकर थाना प्रभारी के समक्ष अपनी समस्याएं रखी जिसका तत्काल निराकरण किया गया, ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है,जिसमें एक ग्रामीण द्वारा आपत्ति किया गया है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार उच्चाधिकारियों से किया है।
इस मामले में थाना प्रभारी सिहावा उमाकांत तिवारी ने बताया कि मामला राजस्व विभाग से संबंधित है, जिसके लिए उनके द्वारा राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जायेगा.ग्रामीणों की माने तो इस एक समस्या को छोड़ गांव में सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है, उन्होंने कहा है कि इस तरह का आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए जिससे हम पुलिस से रूबरू होकर अपनी समस्या उनके सामने रख सके।
गांव में पहली बार लगा चलित थाना, ग्रामीण हुए गदगद
ऐसा पहली बार हुआ जब गांव में चलित थाना लगाया गया था,इस दौरान पुलिस ने सामाजिक बुराइयों, अपराध को रोकने,नशापान सहित गुड टच, बैड टच यातायात को लेकर लोगों को जागरूक किया जानकारी दिया गया।
वहीं जैतपुरी के स्कूली बच्चों में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् कापी पेन का वितरण कर कानून के संबंध में जानकारी दी गई।इधर ग्रामीणों ने बताया कि एक दौर था जब लोग थाना जाने और पुलिस से डरते थे, लेकिन आज के दौर में थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम हमारे गांव में हमारे बीच पहुंचकर चलित थाना लगाया हमारे समस्याओं को सुने हमसे रूबरू हुए निश्चित ही इससे पुलिस और ग्रामीणों के बीच बेहतर समन्वय बनेगा।
हम एसपी सर सहित थाना प्रभारी और पूरे टीम का धन्यवाद करते है,और आगे इस तरह की समय समय पर आयोजन करने की मांग ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से की है। इस दौरान थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी सहित एएसआई पुष्पानंद ध्रुव, मिथलेस साहू, प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश मरकाम, आरक्षक चंडीकेश्वर, टिकेश्वर साहू महिला आरक्षक नर्मदा और रीता मंडावी मौजूद रहे।
थाना प्रभारी बोले,जनता के सहायता के लिए पुलिस हमेशा तत्पर
वहीं इस मामले में सिहावा थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी ने बताया कि एसपी सर के निर्देश पर सिहावा थाना इलाके के अन्तिम छोर पर बसे गांव जैतपुरी में चलित थाना लगाया गया था,जहां ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण किया गया, आगे भी इस तरह का आयोजन किया जाएगा,जिससे जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुलझा सके, ग्रामीणों से कहा आप सीधे मुझे या हमारे स्टॉफ को फोन कॉल लगा सकते है, पुलिस आपकी सेवा और सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।
More Stories
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी