आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल 02 माओवादी गिरफ़्तार
शैलेश सेंगर@ दंतेवाड़ा / जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 14 फरवरी को मुखबिर आसूचना की तस्दीक हेतु कमल पोस्ट पर सीआरपीएफ़ 231 वाहिनी एवं थाना का संयुक्त बल द्वारा एमसीपी की कार्यवाही की जा रही थी।
इस दौरान वहाँ पर दो संदिग्ध व्यक्ति जगरगुंडा की ओर से आ रहे थे जो पुलिस पार्टी को देख कर जंगल की ओर भागने व लुकने छिपने लगे जिस पर पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर 02 संदिग्धों को पकड़ा गया।
पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम :
1. मंगलू पुनेम पिता गंगू पुनेम उम्र २२ वर्ष जाति मुड़िया पता गोंदपल्ली माल पारा थाना जगरगुंडा ज़िला सुकमा
(गोंदपल्ली मिलिशिया टीम सदस्य)
2. मंगू पुनेम पिता मल्ला पुनेम उम्र १९ वर्ष जाति मुरिया पता गोंदपल्ली माल पारा थाना जगरगुण्डा ज़िला सुकमा
(गोंदपल्ली मिलिशिया टीम सदस्य)
थाना किरंदुल के अपराध क्र. 124/23 धारा 147, 148, 149 IPC 25, 27 Arms act, 3, 5 विस्फोटक अधिनियम, 13(1), 38(2), 39(2) विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की घटना में शामिल होना स्वीकार किए गए, अपराध पंजीबद्ध होने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।इस कार्यवाही में सीआरपीएफ़ 231 वाहिनी की विशेष भूमिका रही।
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग