बालोद जिला के अर्जुंदा थाना क्षेत्र ग्राम कुर्दी में ट्रैक्टर की टायर फटने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत
एनबीसी इंडिया 24 न्यूज बालोद / जिला के अर्जुंदा थाना क्षेत्र ग्राम कुर्दी में ट्रैक्टर की टायर फटने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है मिली जानकारी के अनुसार तुलेश मानिकपुरी / पिता गयादास मानिकपुरी उम्र 25 गाँव कोंगनी निवासी ट्रैक्टर के ट्रॉली के पिछले चक्के का डिस्क खराब होने के चलते उसे बनाने के लिए अपने गांव कोंगनी से ग्राम कुर्दी आया हुआ था जहां देवांगन ऑटो पार्ट्स में वह खुद ही डिस्क को चेंज करने के लिए टायर से बोल्ट खोल रहा था।
तीन बोल्ट खोल चुका था लेकिन टायर से हवा नहीं खुली होने के कारण अचानक से टायर फट गया और मृतक टायर फटने से 25 फीट ऊपर उछलकर नीचे गिर गया जिससे तुलेश मानिकपुरी पिता गयादास मानिकपुरी की मौके पर ही मौत हो गई ।
मृतक खुद ही ट्रैक्टर का ड्राइवर था घटना की सूचना मिलते ही पूरा गांव एकत्रित हो गया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची अर्जुंदा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटा है ।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल