बालोद जिला के अर्जुंदा थाना क्षेत्र ग्राम कुर्दी में ट्रैक्टर की टायर फटने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत
एनबीसी इंडिया 24 न्यूज बालोद / जिला के अर्जुंदा थाना क्षेत्र ग्राम कुर्दी में ट्रैक्टर की टायर फटने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है मिली जानकारी के अनुसार तुलेश मानिकपुरी / पिता गयादास मानिकपुरी उम्र 25 गाँव कोंगनी निवासी ट्रैक्टर के ट्रॉली के पिछले चक्के का डिस्क खराब होने के चलते उसे बनाने के लिए अपने गांव कोंगनी से ग्राम कुर्दी आया हुआ था जहां देवांगन ऑटो पार्ट्स में वह खुद ही डिस्क को चेंज करने के लिए टायर से बोल्ट खोल रहा था।
तीन बोल्ट खोल चुका था लेकिन टायर से हवा नहीं खुली होने के कारण अचानक से टायर फट गया और मृतक टायर फटने से 25 फीट ऊपर उछलकर नीचे गिर गया जिससे तुलेश मानिकपुरी पिता गयादास मानिकपुरी की मौके पर ही मौत हो गई ।
मृतक खुद ही ट्रैक्टर का ड्राइवर था घटना की सूचना मिलते ही पूरा गांव एकत्रित हो गया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची अर्जुंदा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटा है ।
More Stories
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी