जयपुर से आये डॉक्टरों के द्वारा दिव्यांगजनों का किया गया जांच, दिव्यांगज के लिए कृत्रिम अंग, कैलीपर्स, के साथ ही ट्राईसाईकिल व्हील चेयर, श्रवण यंत्र किया जा रहा प्रदाय, 

जयपुर से आये डॉक्टरों के द्वारा दिव्यांगजनों का किया गया जांच, दिव्यांगज के लिए कृत्रिम अंग, कैलीपर्स, के साथ ही ट्राईसाईकिल व्हील चेयर, श्रवण यंत्र किया जा रहा प्रदाय

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी /छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कलेक्ट्रेट के पास स्थित कंपोजिट भवन के सामने जिला प्रशासन व समाज कल्याण विभाग द्वारा निदान शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें जिले के आसपास के क्षेत्र से दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम कैलीपर्स,सहायक उपकरण, मापन, वितरण,यूडीआईडी कार्ड बनाने एवं प्रदाय करने के लिए आगामी 12 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक निदान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

 

जिसमें जिले के अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सुविधा प्रदाय की जा रही है..वही श्रम विभाग द्वारा,श्रम कार्ड, नवीनीकरण योजना, आवेदन पंजीयन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, सिकलसेल परीक्षण, खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड नवीनीकरण, मोबाइल नंबर अपडेशन,तथा जिला अग्रणी बैंक द्वारा अटल पेंशन योजना,प्रधानमंत्री जन धन योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना,संबंधित स्टॉल भी शामिल किए गए हैं.

 

 

निदान कार्यक्रम सुबह 10:00 से लेकर 5:00 तक किया जा रहा है जो की चार दिवसीय है.और इस शिविर में पंजीयन के लिए दिव्यांगजनों को फोटो,दिव्यांग प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,आय प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेजों की छाया प्रति लाने को भी कहा जा रहा है.

 

धमतरी जिले के ऐसे दिव्यांगजन जिनके हाथ, पैर कटे हो या पोलियो ग्रस्त हो उनका कृत्रिम अंग,कैलीपर्स उपलब्ध कराने के साथ ही, माप परीक्षण कर,कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण परीक्षण कर पात्र हितग्राहियों को ट्राई साइकिल,व्हीलचेयर,श्रवण यंत्र, को महावीर दिव्यांग सहायता समिति जयपुर राजस्थान के द्वारा जांच परीक्षण कर दिव्यांग जनों को प्रदान किया जा रहा है.इसके साथ ही जिला चिकित्सा बोर्ड द्वारा दिव्यांगजनों का चिन्हांकन प्रमाणिकरण कर, दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जाएगा साथ ही, समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआई डी कार्ड भी बनाया जाएगा.

Nbcindia24

You may have missed