अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी के विरुद्ध थाना धमतरी द्वारा की गई वैधानिक कार्यवाही
धर्मेन्द्र यादव / धमतरी/ जिले के कोतवाली थाना द्वारा सिहावा चौक के सोनी पान ठेला के पास में अवैध रुप से शराब बिक्री किये जाने की सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा टीम भेजकर रेड कि कार्यवाही कि गई।
जहां सिहावा चौक,सोनी पान ठेला के पास राम ध्रुव नाम का व्यक्ति अपने पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा था हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के समक्ष आरोपी राम ध्रुव पिता स्व. सोनार ध्रुव के पास से 09 पौवा देशी प्लेन,20 पौवा देशी मशाला शराब प्रत्येक में 180 ML 5.220 बल्क लीटर किमती 2200/- रूपये बिक्री रकम 720/- रूपये जुमला 2920/-रूपये गवाहों के समक्ष जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।
आरोपी-: राम ध्रुव पिता सोनार ध्रुव उम्र 38 वर्ष,साकिन गर्ल्स कॉलेज के पीछे सिहावा चौक,मकेश्वर वार्ड धमतरी, जिला धमतरी (छ.ग.)
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम