नक्सलियों के नापाक मंसूबे को सुरक्षा बलों ने किया नाकाम,पोटाली बाज़ार के पास मुख्य मार्ग पर माओवादियों द्वारा लगाया गया था लगभग 3 किलो का प्रेशर आईईडी
शैलेश सेंगर / दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्रांतर्गत अरनपुर से पोटाली जाने के रास्ते में सड़क सुरक्षा में लगे सीएएफ पोटाली के बल को पोटाली बाजार के पास सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा रोड के किनारे में लगभग 03 किलो का प्रेशर IED दिखायी दिया।
जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक गौरव रॉय के आदेशानुसार थाना प्रभारी अरनपुर के नेतृत्व में सीआरपीएफ़ 111 वाहिनी की BDS टीम तथा थाना अरनपुर के साथ सीएएफ पोटाली का बल मौक़े पर रवाना हुआ।
संयुक्त बल द्वारा माओवादियों द्वारा लगाए गए IED स्थल पर पहुंचकर उक्त IED लगभग 03 किलो वज़नी को BDS टीम द्वारा डिटेक्ट कर सुरक्षार्थ डिस्पोज किया गया। इस प्रकार संयुक्त बल द्वारा माओवादियों की सुरक्षाबलों को नुक़सान पहुँचाने की कोशिश को नाकाम किया।
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग