लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 01 ईनामी सहित 03 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 01 ईनामी सहित 03 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

 

शैलेश सेंगर/दंतेवाड /नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छ0ग0 शासन की ‘‘पुनर्वास नीति‘‘ के प्रचार-प्रसार एवं दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘लोन वर्राटू‘‘ (घर वापस आईये अभियान) से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर दक्षिण बस्तर डिवीजन के पामेड़ एरिया कमेटी का प्रतिबंधित नक्सली संगठन में क्रमशः

 

1. कटेकल्याण एरिया कमेटी अन्तर्गत कुन्ना पंचायत डीएकेएमएस अध्यक्ष देवा मड़कमी पिता स्व0 मड़कमी हिड़मा उम्र लगभग 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी कुन्ना पेद्दापारा थाना कूकानार जिला सुकमा,

 

2. रेवाली पंचायत डीएकेएमएस उपाध्यक्ष देवा नुप्पो पिता जोगा उर्फ मेस्सा नुप्पो उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी रेवाली ताड़पारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा एवं

3. पूवर्ती पंचायत मिलिषिया सदस्य शंकर ओयाम पिता दुरवा ओयाम उम्र लगभग 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी पूवर्ती डब्बापारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा ने सोमवार को पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज श्कमलोचन कष्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज श्री विकास कठेरिया,पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय (भा.पु.से.), कमाण्डेंट 231वी वाहिनी सीआरपीएफ श्री सुरेन्द्र सिंह, द्वितीय कमाण्डेंट 230वी वाहिनी सीआरपीएफ श्री अनिल कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में किया आत्मसमर्पण। आत्मसमर्पण कराने में आसूचना शाखा 131वीं वाहिनी, 230वीं वाहिनी, 231वीं वाहिनी सीआरपीएफ एवं थाना कुआकोण्डा का विशेष योगदान रहा।

 

पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित माओवादी को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा।लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 171 ईनामी माओवादी सहित कुल 672 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

आत्मसमर्पित माओवादी मलांगेर एरिया कमेटी के गोण्डेरास पंचायत एवं दक्षिण बस्तर डिवीजन के पामेड़ एरिया कमेटी अन्तर्गत पूवर्ती पंचायत में थे सक्रिय।

 

ऽ आत्मसमर्पित कुन्ना पंचायत डीएकेएमएस अध्यक्ष एवं रेवाली पंचायत डीएकेएमएस उपाध्यक्ष नक्सली बंद सप्ताह के दौरान रोड खोदकर मार्ग अवरोध करने व नक्सली बैनर पोस्टर लगाने के घटनाओं में थे शामिल।

 

ऽ आत्मसमर्पित माओवादी पूवर्ती पंचायत मिलिशिया सदस्य निम्न घटनाओं में था शामिल:-

 

1. वर्ष 2021 माह फरवरी में ग्राम पूवर्ती के जंगल में हुये पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शमिल था जिसमें 01 नक्सली मारा गया 01 घायल हुआ।

 

2. वर्ष 2021 माह अपै्रल में ग्राम टेकलगुड़ेम के जंगल में हुये पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था जिसमें 05 नक्सली मारे गये 03 नक्सली घायल हुए। पुलिस पार्टी से 22 जवान शहिद हुए।

Nbcindia24

You may have missed