अंदुरुनी इलाकों के राशन दुकान में लगी मशीनों में हो ऑफलाइन की सुविधा: तुलिका कर्मा

ऑनलाइन वेइंग मशीन के कारण एक दिन में सिर्फ 30 लोगों को मिल पा रहा है राशन,चंदेनार राशन दुकान का जिपं अध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण, ग्रामीणों ने बताया अपना दर्द

 

 

सोमेश्वर सिन्हा ( कवि ) दंतेवाडा / जिले के अंदरूनी इलाके के ग्रामीणों को राशन लेने लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक दिन सिर्फ 30 से 40 हितग्राहियों को ही राशन मिल पा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने आज ग्राम पंचायत चंदेनार पहुँच उचित मूल्य की दुकान का औचक निरीक्षण किया।

 

दुकान के बाहर लंबी कतार लगी हुई थी, हितग्राही अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। सोसायटी संचालक ने बताया कि वेइंग मशीन (तौल कांटा) जब से दुकान में लगाई है तब से हितग्राहियों को परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि मशीन सिर्फ 2 से 3 घंटा ही कार्य करता है फिर बैटरी लो हो जाती है , जिससे एक दिन में बहुत कम लोगों को राशन मिल पाता है। इस मामले को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने कहा कि अंदरूनी इलाके के ग्रामीण राशन लेने एक साथ आते हैं।

वर्तमान की स्थिति में एक साथ पूरे गाँव वालों को एक साथ राशन नही मिल पा रहा है, जिससे लंबी दूरी तय कर पहुँचे ग्रामीणों को खाली हाथ ही वापस जाना पड़ रहा है। तुलिका ने कहा कि पूर्व की सरकार में ग्रामीण इलाकों के लिए ऑफ़लाइन इंट्री की रियायत मिली थी पर वर्तमान में फिर ऑनलाइन कार्य हो रहा है, जिससे परेशानी काफी बढ़ गई है। जिपं अध्यक्ष ने कहा कि हमारे जिले में कई राशन दुकान ऐसे हैं, जो गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर भी स्थित है। सरकार ग्रामीण इलाकों में ऑफलाइन की सुविधा प्रदान करें ताकि उन्हें समय पर राशन मिल सके।

 

तुलिका ने आगे कहा कि मशीन को लेकर सभी गांव से शिकायत आ रही है कि मशीन अपने आप कभी बंद हो जाती है या फिर जल्दी बैटरी का चार्ज खत्म हो जाता है। दुबारा बैटरी चार्ज करने में लगभग तीन घंटे का समय लगता है, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। तुलिका ने सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार को गरीबों की परेशानियों से कोई मतलब नहीं हैं। हर दिन अंदरूनी इलाकों के ग्रामीण राशन के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं पर भाजपा के एक कार्यकर्ता ग्रामीणों की सुध लेने नहीं पहुँचा।

Nbcindia24

You may have missed