वीर गुण्डाधुर की याद में मनाई गई भुमकाल दिवस,स्वतंत्रता के महासंग्राम के आदिवासी जन नायक को दी गई श्रद्धांजलि
आशीष पदमवार /बीजापुर / जिले के विभिन्न स्थानों में 1910 के भुमकाल के जन नायक वीर गुण्डाधुर की याद में सर्व आदिवासी समाज ने आम सभा कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सामाजिक एकजुटता और जल जंगल जमीन के संरक्षण और संवर्धन पर चर्चा करते हुए पेशा कानून को कड़ाई से लागू करने पर बल दिया गया।
जिले के भैरमगढ़ के बंगोली में आयोजित कार्यक्रम में जुटे सैकड़ों आदिवासियों ने मांदर – ढोल की थाप के साथ रेलापाटा गीत के साथ 1910 के वीरों की वीरगाथा का वर्णन किया। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज ने शासन प्रशासन से हाल ही में नक्सल घटना के दौरान कथित क्रास फायरिंग में 6 महीने की मासूम सहित बोडगा गांव के रमेश की मौत की न्यायिक जांच की मांग की।
बीजापुर जिला मुख्यालय के मुसालुर चौक में आयोजित कार्यक्रम में भुमकाल के वीरों को याद करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान सामाजिक एकजुटता सहित वनाधिकार कानून, पेशा, और 5 वीं अनुसूची के कड़ाई से पालन करने- कराने में सरकारों की विफलता की आलोचना करते हुए अनुसूचित क्षेत्रों के लिए बनाए गए संवैधानिक अधिकार आदिवासियों देने, बस्तर में आउट सोर्सिंग के माध्यम से भर्ती पर रोक लगाने, स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता के साथ सरकारी नौकरी में भर्ती करने की मांग की गई।
भोपालपट्टनम के संगमपल्ली मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भूमकाल के नायकों को याद करते हुए जल, जंगल, जमीन और आदिम संस्कृति के संरक्षण तथा पांचवी अनुसूची के कड़ाई से पालन करने की मांग की गई।
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील