साहू समाज ने तहसील स्तरिया वार्षिक सम्मलेन का किया अयोजित 

साहू समाज ने तहसील स्तरिया वार्षिक सम्मलेन का किया अयोजित 

 

विजय साहू / कोंडागांव / जिला के फरसगांव ब्लाक के अंतर्गत ग्राम बड़े डोंगर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तहसील साहू संघ केशकाल/फरसगांव का वार्षिक सम्मेलन (महासभा) का आयोजित किया गया मां दंतेश्वरी मंदिर से शोभायात्रा निकालकर कर मुख्य मार्ग होते हुए , बस स्टैंड तक कलश यात्रा निकाली गई।

 

 

जिसमे डीजे के धुन के साथ कर्मा माता की जयकारा लगाते भ्रमण किया पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंच कर माता कर्मा व दंतेश्वरी छाया चित्र में पूजा अर्चना दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों स्वागत किया मुख्य अतिथि विद्या सागर नायक, विशिष्ट अतिथि दंतेश्वरी पुजारी पितम्बर राणा, शीतला माता पूजारी मोती राम राणा, भुनेश्वर राणा, साहू समाज जिला अध्यक्ष राजेश साहू, महासभा अध्यक्ष बृजलाल साहू रहे हैं।

 

नन्हे मुन्ने बच्चो के सास्कृतिक कार्यक्रम कर वही मुख्य अतिथि के द्वारा पुरे समाज बंधित किया गया संबोधित किया बड़ी संख्या में साहू समाज की लोग मौजूद रहे।

Nbcindia24

You may have missed