छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज द्वारा धमतरी जिला स्तरीय कुंभकार अधिवेशन

छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज द्वारा धमतरी जिला स्तरीय कुंभकार अधिवेशन

 

धर्मेंद्र यादव/धमतरी / छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज द्वारा धमतरी जिला स्तरीय कुंभकार अधिवेशन ग्राम गट्टासिली तहसील बेलरगांव जिला धमतरी में दिनांक 02 मार्च के  दिन शनिवार को होना है जिसकी तैयारी में कुंभकार समाज नगरी परिक्षेत्र पुरे जोश से तैयारी में जुटे हैं ।

जिसमें प्रमुख रूप से सिहावा कुंभकार समाज के केंद्र प्रधान कमलेश प्रजापति, छत्तीसगढ़ प्रदेश कुंभकार समाज के पूर्व महामंत्री अखिलेश प्रजापति ,धमतरी जिला के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कुमार प्रजापति, पूर्व केंद्र प्रधान ओंकार प्रजापति,सचिव सुरेश कुमार प्रजापति ,सोहन प्रजापति,मनोज प्रजापति,नंदकुमार प्रजापति, भोलाराम प्रजापति, इंदल प्रजापति, तामेश्वर प्रजापति, नरेंद्र प्रजापति, जय लाल प्रजापति,प्रेमांशु प्रजापति, नंद प्रजापति ,महेंद्र प्रजापति, हेमलाल प्रजापति, पवन प्रजापति, त्रिलोक प्रजापति, मोतीराम,अनूप, मन्नुराम , मिथला बाई ,ममता प्रजापति, दूज बाई प्रजापति, कुलेश्वरी बाई ,विद्या बाई,शांति प्रजापति ,धनेश्वरी प्रजापति ,लीलाबाई प्रजापति ,यमुना प्रजापति आदि तैयारी में जुटे हुए हैं।

Nbcindia24

You may have missed