ST. SC.OBC.मूल निवासी समाज समन्वय समिति जिला स्तरीय बैठक आहूत किया गया
विजय साहू/ कोंडागांव / माकड़ी ब्लॉक के अंतर्गत, ग्राम काटागांव में ST. SC.OBC.मूल निवासी समाज समन्वय समिति जिला कोंडागांव(छ.ग.) के तत्वावधान में जिला स्तरीय बैठक आहूत किया गया,, पांचों विकास खंड के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही,, फरसू राम सलाम जिला अध्यक्ष के अध्यक्षता में बैठक की कार्यवाही शुरू हुई।
बैठक ऐजेंडावार विस्तृत चर्चा एवं परिचर्चा हुई,,
बैठक में बारह मानेय बारह सगा भाईयों के सामाजिक पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ गणों की उपस्थिति अच्छी रही।
सभी समाज के समाज प्रमुखों से जोन संगठन के बारे में पूछा गया तो सर्व सम्मति से एक शूर में सभी समर्थन दिए,,ST SC OBC मूल निवासी समाज समन्वय समिति जिला कोंडागांव का विस्तार पूरे बस्तर संभाग में पूर्ण करने के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में संगठन की बात गांयता पुजारी एवं समाज प्रमुखों के द्वारा बात को प्रमुखता बात रखें हैं।
बैठक में जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे,, फरसू राम सलाम अध्यक्ष, एस आर सोरी जिला सचिव, नीलचंद बघेल जिला उपाध्यक्ष, कमल कांत पटेल जिला कोषाध्यक्ष, सूरज लाल मातलाम जिला सह, कोषाध्यक्ष, फूलचंद दीवाना सलाह कार,योगेश साहू जिला प्रवक्ता, सुभऊ राम नेताम जिला प्रवक्ता,, ब्लाक अध्यक्ष विश्रामपुरी, लोकनाथ निषाद मीडिया प्रभारी, मरकाम ब्लाक अध्यक्ष माकड़ी शीव पात्र ब्लाक अध्यक्ष फरसगांव, यतीन सलाम ब्लाक अध्यक्ष कोंडागांव, शोभराय मरकाम, ब्लाक अध्यक्ष केशकाल, फूलसिंह नेताम सक्रिय सदस्य, इसके अलावा ग्राम काटा गांव के गांयता पुजारी,, समाज प्रमुखों की उपस्थिति रही।।
बैठक समापन की घोषणा नीलचंद बघेल जिला उपाध्यक्ष के द्वारा सभी को प्राकृतिक रूप से बधाई देते हुए, संगठन को मजबूत करने के लिए सक्रिय कार्यकर्ता बनने के लिए कहा,, और सभी का आभार करते हुए जोहार के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा की बड़ी संख्या में एसटी एससी, ओबीसी मूल निवासी समाज लोग मौजूद रहे
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग