दन्तेवाड़ा पुलिस ने किया भूमकाल दिवस का आयोजन , वीर गुण्डाधूर के साथ साथ नक्सल घटना में शहादत हुए आम नागरिकों को दी गई श्रद्धांजली, जिला में पहली बार किया गया इस प्रकार के आयोजन का पहल

दन्तेवाड़ा पुलिस ने किया भूमकाल दिवस का आयोजन , वीर गुण्डाधूर के साथ साथ नक्सल घटना में शहादत हुए आम नागरिकों को दी गई श्रद्धांजली, जिला में पहली बार किया गया इस प्रकार के आयोजन का पहल

       

 

शैलेश सेंगर ( बिट्टू ) दंतेवाडा / भूमकाल दिवस पर आज 10 फरवरी को दन्तेवाड़ा पुलिस के द्वारा महानायक स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी अमर शहीद वीर गुण्डाधुर व अन्य योद्धाओं की स्मृति में भूमकाल स्मृति दिवस का आयोजन कर श्रद्धांजली अर्पित किया गया। इस अवसर पर बस्तर के अंचल में अंग्रेजी शासन के विरूद्ध सबसे बड़ा आंदोलन भूमकाल आन्दोलन के बारे में जानकारी दी गई।

 

 

पुलिस लाईन कारली में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पुलिस अधीक्षक गौरव राय , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन, अनुविभाग अधिकारी पुलिस बारसूर उन्नति ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात/डीआरजी/अजाक.)  के.के. चन्द्राकर,  अनुविभाग अधिकारी पुलिस राहुल उईके, के साथ-साथ डीआरजी, बस्तर फाइटर,डीएसएफ व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं उनके परिवार तथा शहीद परिवार के सदस्य भी शामिल हुये।

 

 

इस मौके पर शहीद हुये 344 नागरिकों के नाम का वाचन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्हें सलामी देकर उनके बलिदान को याद करते हुये श्रद्धासुमन भी अर्पित किया गया। नक्सली और पुलिस के मध्य जारी संघर्ष के बीच नक्सलियों द्वारा कायराना हरकत करते हुए आम नागरिकों की निर्मम हत्या कर दी जाती है जो निंदनीय है।

Nbcindia24

You may have missed