नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के तहत जिले के 4757 बच्चों को मिली 88 लाख रूपये से अधिक की छात्रवृत्ति
धर्मेंद्र यादव/ धमतरी / जिले में श्रम विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के तहत संचालित नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कुल 4757 निर्माणी श्रमिकों के अध्ययनरत बच्चों के लिये 88 लाख 29 हजार रूपये की छात्रवृत्ति बैंक के माध्यम से सीधे हितग्राही के खाते में स्थानांतरित कर लाभान्वित किया गया है।
श्रम पदाधिकारी ने बताया कि श्रम विभाग में कई योजनायें संचालित हैं। इनमें मिनिमाता महतारी जतन योजना(प्रसूति), विश्वकर्मा मृत्यु एवं दुर्घटना आदि योजनायें शामिल हैं। उक्त योजनाओं के लिये विभाग द्वारा किसी तरह की राशि नहीं ली जाता है।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि यदि कोई विभाग का नाम लेकर अवैध राशि की मांग करता है, तो इसकी सूचना तत्काल नजदीक के थाने, तहसीलदार कार्यालय अथवा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय को दी जा सकती है। इसके अलावा श्रम विभाग के दूरभाष क्रमांक 62619-72626 और 90989-19705 पर भी कॉल करके शिकायत दर्ज किया जा सकता है, ताकि संबंधित के ऊपर कार्यवाही की जा सके।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान