DNK में JCB द्वारा पुराना मकान गिराते वक्त गिरते दीवाल के चपेट में आने से मकान मालिक की हुई दर्दनाक मौत
विजय साहू / कोंडागांव/ नगर के DNK वार्ड में आज सुबह लगभग 11 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। 9 फरवरी को मिली जानकारी अनुसार DNK निवासी भजनलाल भारद्वाज पिता मोहनलाल भारद्वाज आज जेसीबी द्वारा अपने पुराने मकान को गिरवाने का कार्य करवा रहा था। उसी दौरान दुर्घटनावस गिरते दीवाल की चपेट में आ जाने से वह दबकर बुरी तरह घायल हो गया।
जिसे उनके परिजनों द्वारा तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत होने की पुष्टि की है। इस घटना से क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया है। वहीं परिजनों द्वारा सिटी कोतवाली में इस घटना की जानकारी दे दी गई है तथा शव को जिला अस्पताल के शवघर पहुंचाया गया है।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त