पुलिस ने दिया मानवता का परिचय, घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र लोहा गांव से प्रसव पीड़ित गर्भवती महिला को सुरक्षाबलों की सहायता से पहुंचाया गया अस्पताल

पुलिस ने दिया मानवता का परिचय, घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र लोहा गांव से प्रसव पीड़ित गर्भवती महिला को सुरक्षाबलों की सहायता से पहुंचाया गया अस्पताल

 

 

शैलेश सेंगर दांतेवाडा/ जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् जिला दंतेवाड़ा के लोहा गाँव व आसपास क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थित की आसूचना प्राप्त हुई थी उक्त आसूचना पर कपिल चंद्रा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, किरंदुल ज़िला दंतेवाड़ा के नेतृत्व में डीआरजी(DRG) व बस्तर फाइटर का संयुक्त बल नक्सल गस्त सर्च अभियान पर रवाना हुए थे.

 

वापसी के दौरान घोर नक्सल प्रभावित ग्राम लोहा गाँव में एक गर्भवती महिला जो प्रसव पीड़ा से व्याकुल थी व उनका गाँव किरंदुल अस्पताल से लगभग १० किलोमीटर दूर है अतः वो तत्काल अस्पताल जाने में असमर्थ थे।

 

 

उपरोक्त परिस्थिति को देखते हुए ग़स्त पर गये हुए जवानों व बस्तर फाइटर के महिला आरक्षकों द्वारा तत्काल सहायता पहुँचाते हुए डोली का निर्माण करके गर्भवती महिला को उनके घर वाले व जवानों द्वारा डोली को कंधे पर उठाकर लगभग १० किलोमीटर पैदल चल कर किरंदुल अस्पताल में सुरक्षित प्रसव के लिए भर्ती कराया गया है। इस प्रकार ग़स्त पर गये जवानों द्वारा थकान के बावजूद मानवता का परिचय दिया.

Nbcindia24

You may have missed